शिवसेना को बाहर से समर्थन देगी कांग्रेस, उद्धव ठाकरे राज्यपाल से मुलाकात के लिए रवाना

महाराष्ट्र में सरकार बनाने की कवायद अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुकी है। NCP ने शिवसेना (Shiv Sena) को समर्थन देने का रूख साफ कर दिया है। और अब खबर आ रही है कि कांग्रेस भी शिवसेना को समर्थन देने के लिए तैयार हो गई है। कांग्रेस शिवसेना का बाहर से समर्थन देगी। दोनों दलों की विचारधारा एक-दम अलग है और ऐसे में कांग्रेस बाहर रहकर शिवसेना को समर्थन देना चाहती है। दिल्ली में सोनिया गांधी के साथ महाराष्ट्र कांग्रेस के बड़े नेताओं की बैठक चल रही है और जयपुर में मौजूद अपने विधायकों से भी सोनिया ने बात की है और बाहर से समर्थन देने के लिए उन्हें राजी किया है।

बता दे, इससे पहले कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackrey) के बीच फोन पर लंबी बातचीत हुई। शिवसेना के विधायक दल के नेता एकनाथ शिंदे राज्यपाल कोश्यारी से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। शिवसेना के पास 170 से अधिक विधायकों के समर्थन का दावा। कांग्रेस, एनसीपी के सहयोग से बनाएगी सरकार। सरकार के स्वरूप पर चर्चा कल।