कांग्रेस का फॉर्मूला : दो डिप्टी सीएम, 14-14 मंत्री, तभी बनेगी बात

महाराष्ट्र में सरकार गठन पर को लेकर चल रही खींचतान आज शाम 4 बजे के बाद बंद हो जाएगी। शाम 4 बजे दिल्ली में कांग्रेस की दूसरी बैठक होनी है, जिसमें महाराष्ट्र के तमाम पार्टी नेताओं को बुलाया गया है। इस बैठक में ही शिवसेना को समर्थन देने पर फैसला किया जाएगा। कांग्रेस के फैसले के बाद एनसीपी भी अपना निर्णय लेगी। अगर दोनों पार्टियां शिवसेना को समर्थन देने के लिए राजी हो जाती हैं तो आज शाम तक ही महाराष्ट्र में सरकार गठन पर पिक्चर साफ हो जाएगी। शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी की सरकार को लेकर चल रही चर्चा के बीच शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने मोदी कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा देने के बाद दिल्ली में सावंत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी अध्यक्ष और शिवसेना प्रमुख के बीच 50-50 फॉर्मूला तय हुआ था, जिसमें सीएम पद भी शामिल था। लेकिन बीजेपी ने इस बात को नकारा जिससे ठाकरे परिवार को ठेक पहुंची। इससे हालात खराब हुए और हमारा गठबंधन नहीं रहा। सावंत ने कहा कि ऐसे माहौल में मैं कैबिनेट में रहूं, यह उचित नहीं है। इसलिए मैंने अपना त्यागपत्र पीएम को सौंप दिया है। एनडीए से शिवसेना के बाहर होने पर सावंत ने कहा कि मेरे त्यागपत्र का मतलब समझ सकते हैं।

दो डिप्टी सीएम, कैबिनेट में शिवसेना-एनसीपी और कांग्रेस के 14-14 मंत्री

वही खबरें आ रही है कि महाराष्ट्र में सरकार के लिए कांग्रेस जिस फॉर्मूले पर विचार कर रही है उसके तहत शिवसेना का मुख्यमंत्री होगा, जबकि दो डिप्टी सीएम होंगे। इसके अलावा कैबिनेट में शिवसेना-एनसीपी और कांग्रेस के 14-14 मंत्री होंगे।

बता दे, भाजपा-शिवसेना 30 साल में दूसरी बार अलग हो रहे हैं। दोनों दलों के बीच 1989 में गठबंधन हुआ था। 1990 का महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव दोनों दलों ने साथ लड़ा था। 2014 विधानसभा चुनाव से पहले दोनों दल अलग हो गए थे। दोनों दलों ने चुनाव भी अलग लड़ा। हालांकि, बाद में सरकार में दोनों साथ रहे।