कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि महाराष्ट्र सरकार नशे में ड्राइविंग के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए शराब की होम डिलीवरी करने की योजना बना रही है लेकिन सामाजिक कार्यककर्ताओं की कड़ी प्रतिक्रियाओं के बाद इस योजना से पीछे हटना पड़ा लेकिन अब महाराष्ट्र सरकार राज्य में शराब महंगी करने पर विचार बना रही है।
सरकार शराब पर ड्यूटी बढ़ाने पर विचार कर रही है। अगर ऐसा होता है तो राज्य में शराब महंगी हो जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शराब पर 30 रुपये प्रति लीटर तक ड्यूटी में बढ़ोतरी हो सकती है। आपको बता दें कि हाल में खबरें आई थी कि महाराष्ट्र सरकार देश में बनी विदेशी शराब (आईएमएफएल) पर एक्साइज़ ड्यूटी बढ़ाने पर विचार कर रही है।
राज्य के आबकारी विभाग के मुताबिक, आईएमएफएल (इंडियन मेड फॉरन लिकर) पर शुल्क की 2013 से समीक्षा नहीं हुई है। अधिकारी ने कहा, 'विचार ये है कि IMFL पर आबकारी शुल्क बढ़ाया जाए।'