महाराष्ट् : राज्यपाल का शिवसेना को झटका, 48 घंटे का समय देने से किया इनकार

महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर सियासी खींचतान अब लगभग खत्म हो गई है। शिवसेना और एनसीपी को समर्थन देने के लिए कांग्रेस ने हा कर दी है। कांग्रेस की तरफ से बयान और चिट्ठी जारी। इसमें कहा गया है- महाराष्ट्र के हालात पर कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में चर्चा हुई। इसे लेकर महाराष्ट्र के कांग्रेस नेताओं के साथ भी बैठक हुई। कांग्रेस अध्यक्ष ने शरद पवार जी से बात की। पार्टी एनसीपी के साथ और बातचीत करेगी। वही आदित्य ठाकरे, एकनाथ शिंदे व दूसरे शिव सेना नेताओं ने राज्यपाल से मुलाकात की।

राज्यपाल से मुलाकात के बाद आदित्य ठाकरे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि राज्यपाल ने हमें 48 घंटे का समय देने से इनकार किया है। हालांकि हमारा दावा अभी भी बरकरार है और अभी भी हमारे पास थोड़ा समय है। हम अभी भी महाराष्ट्र को ईमानदार और सच्चाई से भरपूर सरकार देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमने 24 घंटे के भीतर राज्यपाल से मुलाकात की है। हम अभी भी सरकार बनाने की इच्छा रखते हैं। दूसरी पार्टियों से बातचीत चल रही है। राज्यपाल ने लिखित में कुछ नहीं कहा है, इसलिए हमारी कोशिशें जारी हैं।