'महा-ड्रामे' पर आज सुप्रीम कोर्ट सुनाएगा फैसला, संजय राउत ने कहा - 162 के अलावा और भी... बस इंतजार करें

महाराष्ट्र (Maharashtra) में मचे सियासी घमासान के बीच कल सोमवार को मुंबई के होटल हयात में कांग्रेस-एनसीपी (Congress-NCP) और शिवसेना (Shiv Sena) के विधायकों की एक बैठक हुई। इसमें सभी विधायकों की परेड कराई गई और पार्टी के साथ रहने की शपथ दिलाई गई। वही आज सुबह 10:30 बजे सुप्रीम कोर्ट महाराष्ट्र विवाद पर अपना फैसला सुनाएगा। सोमवार को अदालत में तीखी बहस हुई थी।

बता दे, सोमवार को इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में इस मामले को लेकर तीखी बहस हुई थी, जिसके बाद अदालत ने मंगलवार को फैसला सुनाने की बात कही थी। जस्टिस एनवी रमन्ना, जस्टिस अशोक भूषण, जस्टिस संजीव खन्ना इस मामले की सुनवाई कर रहे हैं।सोमवार को विपक्षी पार्टियों की ओर से 24 घंटे के अंदर फ्लोर टेस्ट कराने की मांग की, इसके अलावा देवेंद्र फडणवीस-अजित पवार की ओर से फ्लोर टेस्ट पर जल्दबाजी ना करने को कहा गया।

वही इससे पहले आज एक बार फिर संजय राउत ने अपने ट्विट के जरिए बीजेपी और अजित पवार पर हमला बोला है। संजय राउत ने लिखा कि 162 के अलावा और भी... बस इंतजार करें और देखें...

इसके साथ ही शिवसेना ने पार्टी के मुखपत्र सामना में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी और अजित पवार पर जमकर निशाना साधा है। सामना में लिखा गया है कि सत्ता के लिए अंधे लोगों ने महाराष्ट्र के स्वाभिमान और प्रतिष्ठा का बाजार लगा रखा है। ऐसे लोग जिनका महाराष्ट्र से किसी भी प्रकार का भावनात्मक संबंध नहीं है, वे लोग शिवराय के महाराष्ट्र की इज्जत धूल में मिला सकते हैं।

बता दे, इससे पहले कल कांग्रेस-एनसीपी और शिवसेना के शक्ति प्रदर्शन के दौरान 162 विधायकों ने शरद पवार, सोनिया गांधी और उद्धव ठाकरे के नाम की शपथ ली, जिसमें किसी भी परिस्थिति में एक साथ रहने की बात कही गई। वहीं शरद पवार ने इस दौरान अपने संबोधन में केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि ये मणिपुर-कर्नाटक नहीं है, बल्कि महाराष्ट्र है। इस दौरान तीनों पार्टियों के शीर्ष नेता भी मौजूद रहे।