महाराष्ट्र : नया ट्विस्ट, NCP का सीएम चाहती है कांग्रेस, तभी देगी शिवसेना को समर्थन!

महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर चल रही उठापटक के बीच अब एनसीपी और कांग्रेस के बीच भी कुछ खींचतान नजर आने लगी है। एनसीपी के वरिष्ठ नेता अजीत पवार ने कहा कि हमने देर नहीं की है, देरी के लिए हमें कांग्रेस की तरफ से समर्थन की चिट्ठी नहीं मिली। वही महाराष्ट्र की सियासी उठापटक को लेकर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के निवास पर पार्टी नेताओं की बैठक का दौर जारी है। सूत्रों के अनुसार दिल्ली में चल रही कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की बैठक के बाद निष्कर्ष निकला है कि एनसीपी और कांग्रेस तब ही शिवसेना को समर्थन देंगी जब मुख्यमंत्री का पद एनसीपी का होगा। हालांकि कांग्रेस का एक बड़ा तबका अभी भी शिवसेना को समर्थन देने के पक्ष में नहीं है। बताया जा रहा है कि इसके पीछे कारण शिवसेना की ओर से किया गया दक्षिण के लोगों का विरोध और उनकी वामपंथी सोच है।

वही खबर थी कि आज मंगलवार को एनसीपी और कांग्रेस की बैठक होने वाली है लेकिन शरद पवार ने किसी भी तरह की बैठक से इंकार कर दिया है। शरद पवार ने कहा कि कांग्रेस के साथ कोई भी बैठक नहीं होने वाली है। गौरतलब है कि इससे पहले खबर थी कि शाम 4 बजे एनसीपी प्रमुख शरद पवार सरकार बनाने को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करेंगे। वहीं दिल्ली में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने के लिए पार्टी महासचिव के सी वेणुगोपाल उनके आवास पर पहुंच गए हैं।

वही सीएम पद का ढाई-ढाई साल का फॉर्मूला अब एनसीपी ने भी पकड़ लिया है। सूत्रों के अनुसार एनसीपी का कहना है कि यदि शिवसेना बीजेपी के साथ मुख्यमंत्री पद को लेकर ढाई-ढाई साल के फॉर्मूले पर राजी है तो हमारे साथ क्यों नहीं। एनसीपी के पास सिर्फ 2 सीटें कम हैं और ऐसे में सीएम पद पर इस फॉर्मूले को लेकर बात की जा सकती है।