हुआ फाइनल!!, महाराष्ट्र में शिवसेना का ही होगा CM, कांग्रेस-NCP के खाते में Deputy CM, 14-14-12 के फॉर्मूले पर बनी बात

महाराष्ट्र में सरकार बनने का रास्ता लगभग साफ हो गया है, सरकार घठन को लेकर लंबे समय से चल रही कवायद के बाद शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस में समझौता हो गया है। समझौता के चलते मुख्यमंत्री शिवसेना का होगा और कांग्रेस-एनसीपी के खाते में एक-एक उपमुख्यमंत्री पद आएगा। तीनों दलों के बीच कॉमन मिनिमम प्रोग्राम (सीएमपी) को लेकर सहमति बन गई है। इस समझौते के तहत शिवसेना को पूरे कार्यकाल के लिए मुख्यमंत्री पद मिलेगा, इसके अलावा उसके हाथ 14 मंत्री पद भी आएंगे, जबकि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) को 14 और कांग्रेस को 12 मंत्रीपद मिलेगा। वही इसके साथ शिवसेना ने विनायक दामोदर सावरकर को भारत रत्न दिए जाने की मांग की है तो वहीं कांग्रेस-एनसीपी मुसलमानों को 5 फीसदी आरक्षण देने की मांग कर रही है। सूत्रों के अनुसार, इस हफ्ते कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और एनसीपी नेता शरद पवार के बीच मुलाकात हो सकती है।

वही दूसरी तरफ कल गुरुवार को सरकार बनाने को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की कोर कमेटी की बैठक हुई।इस बैठक में हिस्सा लेने के बाद जब भाजपा नेता आशीष शेल्लार बाहर आए तो उन्होंने मीडिया से सिर्फ इतना कहा, '...।जय श्री राम, हो गया काम'। भाजपा कोर कमेटी की इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के अलावा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल, आशीष शेल्लार, पंकजा मुंडे, गिरीश महाजन समेत पार्टी के कई नेता शामिल रहे। भाजपा नेता आशीष शेल्लार के इस बयान ने सुर्खियां बटोर लीं। अब ऐसे में भाजपा नेता आशीष शेल्लार के इस बयान से तो यह लग रहा है कि जिस जादुई नंबर का बीजेपी को इन्तेजार था वह मिल गया है और जल्द पार्टी सरकार बनाने के लिए अपना कदम बढ़ा देगी।