महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सोमवार को अग्निपरीक्षा पास कर ली है. सरकार के सपोर्ट में 164 वोट पड़े हैं। 287 विधायक वर्तमान में है और सरकार बनाने के लिए 144 वोटों की जरूरत थी। वहीं सरकार के विपक्ष में 99 वोट पड़े. वोटिंग के दौरान कांग्रेस के अशोक चाव्हाण समेत 5 विधायक सदन से गायब रहे। वहीं, स्पीकर के निर्देश पर सदन में विधायकों की गिनती हुई। वोटिंग के दौरान उद्धव के करीबी संतोष बांगड़ ने शिंदे के समर्थन में वोट डाला। वोटिंग में शरद पवार के करीबी और शेकपा के विधायक श्याम सुंदर ने भी शिंदे सरकार के सपोर्ट में वोट डाला है।