Omicron की दहशत के बीच महाराष्ट्र से सामने आई अच्छी खबर, पहले संक्रमित मरीज को अस्पताल ने किया डिस्चार्ज

कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron Variant) के कारण तेजी से मामले बढ़ने के खतरे के बीच एक अच्छी खबर आई है। महाराष्ट्र में नए वैरिएंट से संक्रमित मिले सबसे पहले मरीज को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। डोम्बिवली निवासी इस 33 वर्षीय संक्रमित को हालांकि कुछ दिन के लिए घर पर आइसोलेट रहने की सलाह दी गई है। कल्याण-डोम्बिवली म्युनिसिपल कॉरपोरेशन (KDMC) के कमिश्ननर डॉ. विजय सूर्यवंशी ने भी इस बात की पुष्टि की है।

डोम्बिवली निवासी 33 साल का युवक 24 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन शहर से दुबई और वहां से दिल्ली होते हुए मुंबई पहुंचा था। वापस आने पर उसे हल्का बुखार था। इसके चलते उसने कोविड टेस्ट कराया था, जो पॉजिटिव पाया गया था। इसी दौरान दक्षिण अफ्रीका में ओमिक्रॉन वैरिएंट की जानकारी दुनिया के सामने आई थी।

इसी कारण इस युवक के कोविड टेस्ट के सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया था, जिसमें उसके ओमिक्रॉन वैरिएंट से ही संक्रमित होने की पुष्टि हो गई थी। इसके बाद से ही उसे कोविड केयर सेंटर में रखकर उपचार किया जा रहा था।