महाराष्ट्र में 145 नए मरीजों के साथ कोरोना के कुल 635 मामले, 32 की हुई मौत

महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 635 हो गई है। जिसमें से 551 अभी भी संक्रमित है और 52 लोग ठीक होकर अस्पताल से अपने घरों को चले गए है। वहीं इस वायरस से संक्रमण से अब तक 32 लोगों की मौत हो चुकी है। शनिवार को कोरोना के 145 पॉजिटिव मामले सामने आए और 6 की मौत हो गई। मरने वालों में 4 मुम्बई के थे जबकि एक मुम्ब्रा का और एक अमरावती का था। क्लस्टर कंटेनमेंट कृति योजना के तहत अब तक 10 लाख नागरिकों का सर्वेक्षण हो चुका है। जन स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि पिछले कुछ दिनों में निजी प्रयोगशालाओं में हुई जांच में इन लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

लॉकडाउन पर कही ये बात

उधर शनिवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच कहा है कि 14 अप्रैल के बाद भी राज्य में लॉकडाउन का हटना जनता पर निर्भर करेगा। उन्होंने कहा कि सरकार के दिशानिर्देशों का लोग कितना पालन करते हैं, इसके आधार पर ही कोई फैसला लिया जाएगा। सीएम ने बताया कि लॉकडाउन हटाने के बारे में अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है।

कहाँ कितने मामले

राज्य में कोरोना के 635 मरीजों में से मुंबई के 377, पुणे (शहर व ग्रामीण भाग) से 82, सांगली से 25, ठाणे (मुंबई को छोड़कर) से 77, नागपुर से 17, अहमदनगर से 17, यवतमाल से 4, लातूर से 8, बुलढाणा से 5, सातारा, औरंगाबाद, उस्मानाबाद प्रत्येक से 3-3, कोल्हापुर, रत्नागिरी, जलगांव प्रत्येक से 2-2 और सिंधुदुर्ग, गोंदिया, नाशिक, वाशीम, अमरावती-हिंगोली में से प्रत्येक से 1-1 मामला सामने आया है।

राज्य में शनिवार को कुल 708 लोग अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हुए। शनिवार तक भेजे गए 14503 नमूनों में से 13717 नमूने निगेटिव पाये गये हैं जबकि 635 पॉजिटिव पाये गये। राज्य में 42713 लोग घरों में आइसोलेशन में हैं तो 2913 लोगअलग-अलग संस्थानों में क्वारंटाइन में हैं।

दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज़ से महाराष्ट्र में आने वाले 1225 लोगों की सूची मिली है लेकिन अभी तक 1033 से ही संपर्क हो पाया है। उनमें से 738 को आइसोलेशन में रखा गया है। इनमें से 7 कोरोना के पॉजिटिव पाए गए हैं। क्लस्टर कंटेनमेंट कृतियोजना के तहत मुम्बई में 523 टीम काम कर रही हैं जबकि पुणे में 423, नागपुर में 210 और नवी मुंबई में 196 टीमें काम कर रही हैं। राज्य के कुल 2849 सर्वेक्षण टीमों के जरिये 10 लाख से अधिक लोगों की जांच हो चुकी है।

बता दे, कोरोना संक्रमण के मामले देशभर में तेजी से बढ़ रहे हैं। देश में कोरोना संक्रमण के अभी तक कुल 3671 मामले सामने आ चुके है जिसमें से 283 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं जबकि जानलेवा वायरस से 99 लोगों की मौत हो चुकी है। कुल मिलाकर देश में अभी तक कोरोना के 3289 मामले एक्टिव है। नए मामलों में सबसे ज्यादा योगदान तब्लीगी जमात का रहा है औऱ 17 राज्यों में इस जमात की वजह से आंकड़े बढ़ गए हैं।