महाराष्ट्र / कोरोना ने तोड़ा मौत का रिकॉर्ड, एक दिन में इतने लोगों ने गंवाई जान

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का कहर दिनभर दिन बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना ने 2091 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही यहां कुल संक्रमितों की संख्या 54 हजार 758 तक पहुंच गई है। वहीं, आज 97 लोगों की मौत हुई है, जो अब तक एक दिन में सबसे ज्यादा है। इसके साथ ही मौत का आंकड़ा 1792 तक पहुंच गया है। वहीं मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1002 नए केस सामने आए और 39 लोगों ने दम तोड़ा। मुंबई में कोरोना के कुल 32 हजार 974 मामले हो गए हैं और 1065 लोगों की मौत हुई है। इससे पहले सोमवार को महाराष्ट्र में कोरोना के 2436 नए केस सामने आए, जबकि 60 संक्रमितों की मौत हो गई। इसमें से 38 मरीजों की मौत मुंबई में हुई है।

36 हजार से ज्यादा एक्टिव केस

राज्य में कोरोना के 36 हजार से ज्यादा एक्टिव केस हैं। अब 16 हजार 954 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 1168 मरीज ठीक हुए हैं। महाराष्ट्र में अब तक 3 लाख 90 हजार 170 टेस्ट हुए हैं। इसमें से 54 हजार 758 पॉजिटिव पाए गए हैं।

महाराष्ट्र पुलिस में संक्रमण

महाराष्ट्र पुलिस में भी संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटे में 90 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं और 2 पुलिसकर्मी की मौत हो चुकी है। अब तक 1889 पुलिसकर्मियों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है, जिसमें 207 पुलिस अफसर और 1682 पुलिसकर्मी हैं। अभी महाराष्ट्र पुलिस के 20 कर्मचारी कोरोना से जंग हार चुके हैं, जिसमें एक पुलिस अफसर और 19 पुलिसकर्मी शामिल हैं। अभी तक 838 पुलिसकर्मी कोरोना से जंग जीत चुके हैं और ठीक हो चुके हैं। अभी एक हजार से अधिक एक्टिव केस हैं।