महाराष्ट्र में कहर बनकर टूटा कोरोना, 24 घंटे में 895 मरीजों की मौत

आज मंगलवार को महाराष्ट्र में कोरोना कहर बनकर टूटा है। पिछले 24 घंटों में 895 लोगों की संक्रमण के चलते मौत हुई है। वहीं, राज्य में संक्रमण के 66,358 नए मामले दर्ज किए गए। राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 44,100,85 हो गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि देश में एक दिन में कोविड-19 के जितने मामले सामने आए हैं, उनमें से 69.1% महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और दिल्ली समेत 10 राज्यों से हैं। इससे पहले राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने सोमवार को कहा, 'महाराष्ट्र में पिछले दो महीने में प्रतिदिन करीब 60,000 नए मामले सामने आ रहे हैं। राज्य में 18 अप्रैल को एक ही दिन में सर्वाधिक 68,631 मामले दर्ज किए गए थे। पिछले एक सप्ताह में प्रतिदिन मामलों में कमी दर्ज की जा रही है। पिछले छह दिनों में 4,42,466 मरीज ठीक हुए हैं।'

आज मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में कोरोना की स्थिति को लेकर शीर्ष अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की है। बैठक के दौरान देश में ऑक्सीजन की उपलब्धता और आपूर्ति में तेजी लाने के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में पीएम को जानकारी दी गई है। यह जानकारी ऑक्सीजन की आपूर्ति बढ़ाने पर काम कर रहे अधिकार प्राप्त समूह ने दी।