मोदी का साथ छोड़ने वाले को जनता कभी माफ नहीं करती : देवेंद्र फडणवीस

आने वाले कुछ महीनों में महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। जिसके चलते इन दिनों महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस राज्य में महाजनादेश यात्रा निकाल रहे हैं। इसी यात्रा के दौरान सीएम नागपुर पहुंचे। वहा उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 'जिसने छोड़ा मोदी का साथ, उसका हुआ सत्यानाश। मोदी का साथ छोड़ने वाले को जनता कभी माफ नहीं करती।'

फडणवीस ने कहा, 'विपक्षी पार्टियों को ईवीएम मशीन में खामियां तलाशने के बदले अपनी हार का आत्मविश्लेषण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि विपक्ष जिस ईवीएम को अपनी हार के लिए जिम्मेदार बता रहा है, उसी ईवीएम के सहारे उसने देश पर और विभिन्न राज्यों में चुनाव जीतकर शासन किया है।'

मुख्यमंत्री ने कहा, 'विपक्ष द्वारा ईवीएम में खामियां निकालना यह दिखाता है कि उन्हें मतदाताओं पर विश्वास नहीं है। ईवीएम को दोष देने से पहले विपक्ष को इस बात का आत्मविश्लेषण करना चाहिए कि क्यों उनका संपर्क लोगों से टूट गया?'

फडणवीस ने पूर्वी महाराष्ट्र में 'महा जनादेश यात्रा' के दूसरे दिन कहा कि 'आत्मविश्लेषण करना ईवीएम को दोष देने से बेहतर विकल्प है।' उन्होंने कहा, 'सच्चाई स्वीकार करने के बदले विपक्ष झूठ का सहारा ले रही है। ईवीएम की शुरुआत अभी नहीं की गई है।'

मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर विपक्ष आत्मविश्लेषण करे तो मतदाता उनसे थोड़ी सहानुभूति जता सकते हैं। जनता से संपर्क करने के लिए इस व्यापक यात्रा में सहयोगी शिव सेना के शामिल नहीं होने पर मुख्यमंत्री ने कहा, 'यह यात्रा सरकार की नहीं है। यह बीजेपी की यात्रा है। शिव सेना भी एक यात्रा कर रही है। इसको लेकर संशय नहीं है।'

चुनाव में ईवीएम के इस्तेमाल को लेकर कुछ पार्टियों द्वारा चुनाव में हिस्सा नहीं लेने की खबरों पर उन्होंने कहा, 'मैं सिर्फ यह कह सकता हूं कि बहिष्कार का कारण ईवीएम नहीं है।' वहीं चुनाव में शिव सेना के साथ सीटों के बंटवारे के बारे में उन्होंने कहा कि इस विषय पर जल्द ही निर्णय हो जाएगा।

बता दे, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फणनवीस अगले कार्यकाल को लेकर आश्वस्त नजर आ रहे हैं और उन्हें पूरा भरोसा है कि एक बार फिर बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ वापसी करने जा रही है। देवेंद्र फणनवीस ने अपनी दो-महीने लंबी 'महा जनादेश यात्रा' शुरू की है और गुरुवार को उनके साथ यात्रा शुरु करने के दौरान कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी पहुंचे थे। यह यात्रा दो चरणों में पूरी होगी। हालांकि बीजेपी और शिवसेना मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं लेकिन दोनों के बीच प्रतिस्पर्धा भी दिख रही है। जहां सीएम देवेंद्र फणनवीस बीजेपी की ओर से 'महाजनादेश यात्रा' निकाल रहे हैं वहीं शिवसेना भी 'जन आशीर्वाद यात्रा' के साथ लोगों के दिलों में जगह बनाने में जुटी है। ऐसे में देवेंद्र फणनवीस का मोदी का साथ छोड़ने वाला बयान शिवसेना से जोड़कर देखा जा रहा है।