अजित पवार ने पार्टी तोड़ दी, बीजेपी को समर्थन देना NCP का फैसला नहीं : शरद पवार

महाराष्ट्र की राजनीति में शनिवार सुबह जो उलटफेर देखने को मिला उसकी उम्मीद शायद किसी को नहीं थी। बीजेपी ने एनसीपी के साथ शनिवार सुबह सरकार बना ली। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने देवेंद्र फडणवीस को सीएम शपथ दिलाई। वहीं, अजित पवार को डिप्टी सीएम का पदभार मिला है। सूत्रों के मुताबिक बीजेपी से गठबंधन पर एनसीपी में फूट पड़ गई है। पार्टी के शरद पवार और अजित पवार के खेमे में बंटने की खबर है। सूत्रों के मुताबिक एनसीपी के 25 से 30 विधायक अजित पवार के साथ हैं। वही , एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा है कि ये फैसला पार्टी का नहीं है। उन्होंने कहा कि अजित पवार ने पार्टी तोड़ दी।

एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि ये फैसला पार्टी का नहीं है। आजतक से बातचीत में शरद पवार ने ये बातें कहीं। वहीं, प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि शरद पवार का महाराष्ट्र में गठित सरकार से कोई लेना-देना नहीं है। हम अजित पवार के फैसले का समर्थन नहीं करते हैं। बीजेपी को समर्थन अजित पवार का निजी फैसला है।

महाराष्ट्र में एक बार फिर बीजेपी के सरकार बनने के बाद भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने ट्वीट कर शिवसेना पर तंज कसा है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा 'महाराष्ट्र में सरकार बनने के बाद अमित शाह जी ने उद्धव ठाकरे से कहा- रिश्ते में हम तुम्हारे बाप लगते हैं।'

वही महाराष्ट्र में मचे सियासी घमासान के बीच कांग्रेस की ओर से अभिषेक मनु सिंघिवी ने ट्वीट किया है। उन्होंने कहा कि पवार जी तुसी ग्रेट हो। क्या ये सच है, यकीन नहीं हो रहा।