महाराष्‍ट्र: अहमदनगर के जवाहर नवोदय स्कूल में फूटा कोरोना बम, संक्रमित मिले 19 छात्र

महाराष्‍ट्र में एक बार फिर कोरोना केस बढ़ना शुरू होगे है। ओमिक्रोन वैरिएंट से संक्रमित केस भी महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा हैं। इस बीच महाराष्‍ट्र के अहमदनगर में स्थित जवाहर नवोदय स्कूल के 19 छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। यह स्कूल केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के अंतर्गत आता है। यह जिले के परनेर तहसील के तकली ढोकेश्वर गांव में स्थित है।

मिली जानकारी के अनुसार इस स्कूल में करीब 450 छात्र रहकर पढ़ाई करते हैं। इन सभी का सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजा गया था। इनमें से 19 छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिला कलेक्‍टर राजेंद्र भोसले ने यह जानकारी देते हुए कहा कि अभी भी सभी 450 छात्रों के सैंपल की गहन जांच की जा रही है। राजेंद्र भोसले ने कहा कि पिछले तीन से चार दिनों में 19 छात्रों में कोरोना संक्रमण पाया गया है। सभी के आइसोलेशन में भेजा गया है। सभी परनेर ग्रामीण अस्‍पताल में भर्ती हैं और इस समय क्‍वारंटाइन हैं। इन सभी छात्रों में से अधिकांश में कोरोन के कोई लक्षण नहीं हैं और कुछ में केवल हल्की बीमारी है।

जिला कलेक्‍टर ने जानकारी दी है कि इन छात्रों के संपर्क में आए शिक्षकों, स्‍कूल स्‍टाफ और अन्‍य सभी लोगों की RT-PCR जांच कराई जा रही है। वहीं महाराष्‍ट्र के अहमदनगर में प्रशासन की ओर से ‘No Vaccine No Entry’ का आदेश जारी किया गया है। इसके तहत निजी प्रतिष्‍ठानों, होटल, शॉपिंग मॉल, रेस्‍तरां, सिनेमाहॉल, ऑडिटोरियम, मैरिज हॉल, कृषि बाजार समेत कुछ अन्‍य स्‍थानों और आयोजनों में बिना वैक्‍सीन लगवाए लोगों को एंट्री की इजाजत नहीं होगी।

देश में अब तक ओमिक्रॉन के 415 केस आ चुके हैं। अकेले महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 108 केस आए हैं। शुक्रवार रात को जारी आंकड़ों के अनुसार महाराष्‍ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 1410 नए केस दर्ज किए गए हैं और 12 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। इसके बाद राज्‍य में कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर 8,426 हो गए हैं। वहीं शुक्रवार को ओमिक्रॉन के 20 नए मामले महाराष्‍ट्र में सामने आए हैं।