कोरोना के बाद अब महाराष्ट्र पर टूटा Black Fungus का कहर, मिले 1,500 मरीज, 90 की मौत

कोरोना के कारण सबसे प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है, लेकिन कोरोना से अब वहां हालात सुधर रहे हैं लेकिन ब्लैक फंगस ने राज्य सरकार की चिंता बढ़ा दी है। हाल ही में महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि राज्य में म्यूकोरमाइकोसिस या ब्लैक फंगस के करीब 1,500 मामले सामने आए हैं और अबतक 90 लोगों की मौत हो चुकी है।

ब्लैक फंगस के मामले पिछले साल कोरोना संक्रमण के आने के बाद शुरू हुए थे। राजेश टोपे ने कोरोना मरीजों के इलाज के दौरान अंधाधुंध स्टेरॉयड के इस्तेमाल को लेकर भी चेताया है। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने बताया कि ब्लैक फंगस से महाराष्ट्र में अबतक 90 लोगों की मौत हो चुकी है। इसे हल्के में लेने की जरूरत नहीं है यह गंभीर बीमारी है। टोपे ने कहा कि कोरोना संक्रमितों के मरीजों के इलाज में स्टेरॉयड के अंधाधुंध इस्तेमाल से बचने की जरूरत है।