महाकुंभ के शुरुआती दिनों में जहां करोड़ों श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं, वहीं भोपाल की साध्वी हर्षा रिछारिया महाकुंभ में खास आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं। सोशल मीडिया पर उन्हें सबसे खूबसूरत साध्वी कहा जा रहा है। इस दौरान साध्वी हर्षा ने शादी को लेकर बड़ा खुलासा किया है।
मॉडलिंग से साध्वी बनने का सफर
हर्षा रिछारिया ने मॉडलिंग और एंकरिंग की दुनिया में अपनी पहचान बनाई थी। इंस्टाग्राम पर उनके लाखों फॉलोअर्स हैं। हालांकि, अब वह खुद को साध्वी के रूप में स्थापित कर चुकी हैं। टाइम्स नाउ को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि फिलहाल उनका शादी करने का कोई इरादा नहीं है।
शादी पर साध्वी हर्षा का बयान
साध्वी हर्षा ने कहा, साध्वी का मतलब है वह इंसान जो शादी नहीं करेगा। मैंने अभी तक शादी का विचार नहीं किया है। लेकिन यह भी नहीं कह सकती कि कभी शादी नहीं करूंगी। फिलहाल, मैं गुरुदेव की शरण में साधना कर रही हूं और भक्ति में आनंद पा रही हूं। युवाओं को लेकर साध्वी की चिंता
अपने साध्वी बनने की प्रेरणा पर बात करते हुए उन्होंने कहा, आज के युवा नशे और देर रात पार्टियों में खो गए हैं। इससे सड़क दुर्घटनाएं और अन्य समस्याएं बढ़ रही हैं। हम अपनी संस्कृति और धर्म से दूर होते जा रहे हैं। मेरी कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को सनातन धर्म और संस्कृति से जोड़ सकूं।