MP में वैक्सीनेशन को लेकर चल रहा मजाक! 17 लाख टीके लगा बनाया रिकॉर्ड और अगले ही दिन लगी 5,000 से भी कम डोज

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए बीते 5 महीने से टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। इस कड़ी में 21 जून को रिकॉर्ड बना। देश भर में इस दिन टीकों की 86,16,373 खुराक दी गई। जिसमें सबसे ज्यादा मध्य प्रदेश में टीके लगाए गए। यहां देश भर में सबसे ज्यादा 16 लाख से ज्यादा टीकों की खुराक दी गई। हालाकि, दूसरे ही दिन इसमें 96% की गिरावट आ गई। राज्य में 22 जून को 4, 842 लोगों का टीकाकरण हुआ। इस पर विपक्ष ने सवाल उठाए हैं। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने एक आंकड़े का हवाला देते हुए दावा किया कि 20 जून को राज्य में 692, 21 जून को 16.93 लाख और फिर 22 जून को 4,842 लोगों का टीकाकरण हुआ।

उन्होंने लिखा- 'मध्य प्रदेश में हुए टीकाकरण का बीते तीन दिनों ट्रेंड- 20 जून को राज्य में 692, 21 जून को 16.93 लाख और फिर 22 जून को 4,842। हम किसे बेवकूफ बनाने की कोशिश कर रहे हैं।'

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा- 'टीकाकरण एक दिन की प्रैक्टिस नहीं है। जाहिर है कल पहले से योजना बनाकर छवि चमकाने की कोशिश की गई। आज हम उस स्तर पर नहीं टिक पाए।। हमें अगले चार-पांच महीनों के लिए रोजाना कम से कम 80 लाख टीकाकरण रोज करना है।'

22 जून के आंकड़े चौकाने वाले!

गौरतलब है कि देश में 22 जून को टीकों की 54,24,374 खुराक लगाई गई जिसके बाद कुल टीकाकरण की संख्या 29 करोड़ पार हो गई। अब तक 29,46,39,511 लोगों को टीके लग चुके हैं। मंत्रालय के अनुसार, 18-44 वर्ष की आयु वर्ग में मंगलवार को टीके की 32,81,562 से अधिक खुराक पहली खुराक के रूप में और 71,655 दूसरी खुराक के रूप में दी गई।

21 जून के अगले दिन यानी 22 तारीख को यूपी छोड़ लगभग राज्यों की यही हालत रही। उत्तर प्रदेश में 21 जून को 7,25,898 लोगों का टीकाकरण हुआ था जबकि अगले दिन यानी 22 जून को राज्य में 7,96,458 लोगों का टीकाकरण हुआ। गुजरात में 21 जून को 5,10,434 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ, 22 तारीख को यह संख्या 4,26,317 पर सिमट गई।

4,825 पर सीमित रह गया टीकाकरण

मध्य प्रदेश में 16,91,967 लोगों का टीकाकरण 21 जून को हुआ था, वहीं 22 जून को यह 4,825 तक सीमित रह गई। यह एक दिन पहले हुए टीकाकरण की कुल संख्या का यह बमुश्किल 0.3% है। वहीं कर्नाटक में 21 जून को 11,21,648 लोगों का टीकाकरण हुआ जबकि 22 जून को यह संख्या 50% गिर गई और यह आंकड़ा 3,92,427 पर सिमट गया। हरियाणा की बात करें तो अभियान वाले दिन राज्य में 4,96,598 लोगों का टीकाकरण हुआ और अगले दिन यह संख्या 75,894 पर आ गिरी।