अनलॉक की तैयारी मध्य प्रदेश, भोपाल में 25 मई से मिल सकती है ढील!

मध्यप्रदेश में घटते संक्रमण के साथ अब अनलाॅक की तैयारी भी शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी अनलॉक के संकेत दिए हैं। खबर है कि भोपाल में 25 मई से ढील मिल सकती है। सबसे पहले दफ्तरों में 10% वर्क फोर्स की बाध्यता को खत्म करके बढ़ाया जाएगा। शहर में लगी बैरिकेडिंग हटा दी जाएगी। शादियों को देखते हुए सख्त कोविड प्रोटोकॉल के तहत कुछ दुकानों को खोलने की अनुमति मिल जाएगी। खाने-पीने की दुकानें भी शनिवार-रविवार को छोड़कर सप्ताह में एक दो दिन या रोजाना कुछ घंटे के लिए खोलने की अनुमित दी जा सकती है।

मुख्यमंत्री ने संकेत दिए कि कोरोना नियंत्रण में रहा तो जून में शहर खोलना शुरू किए जाएंगे। सीमित संख्या में विवाह समारोह की अनुमति दी जाएगी। तीसरी लहर की तैयारी करनी है। यह लहर छोटी आए या फिर बड़ी? अभी से तैयारी कर लें।

मध्यप्रदेश में बुधवार को 5,065 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। 10,337 लोग ठीक हुए और 88 की मौत हो गई। अब तक 7.47 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 6.62 लाख लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 7,227 लोगों की मौत हो चुकी है। 77,607 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है।