गर्भवती को ले जा रहा थे अस्पताल, बाढ़ में फंसे, एसआई और कॉन्स्टेबल ने ऑटो में कराई डिलीवरी

मध्यप्रदेश के राजगढ़ में एक महिला की डिलीवरी ऑटो में करवाई गई। जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। महिला की डिलीवरी के बाद से पुलिस की सराहना हो रही है। महिला का नाम इकलेश बाई है, जो मोरपानी गांव की रहने वाली बताई जा रही है। दरअसल, महिला को गुरुवार को डिलीवरी के लिए ऑटो रिक्शा में अस्पताल ले जाया जा रहा था। पुलिया पर पानी भरा होने के कारण ऑटो से निकलने में मुश्किल हो रही थी। ऑटो में महिला दर्द से तड़प रही थी। महिला को तड़पता देख मौके पर मौजूद सुठालिया थाने में पदस्थ महिला सब इंस्पेक्टर अरुंधति राजावत और उनकी साथी आरक्षक इतिश्री ने अस्पताल के स्टाफ को बुलाया और साथ मिलकर महिला की डिलीवरी ऑटो में ही करवाई। डिलीवरी के बाद अभी जच्चा और बच्चा दोनों सुरक्षित हैं।

सब इंस्पेक्टर अरुंधति राजावत ने बताया कि पुलिया पानी से भरी होने के कारण अस्पताल जाना मुश्किल था। महिला के घर वाले ब्यावरा अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन महिला प्रसव पीड़ा से जूझ रही थी, इसलिए हमने अस्पताल के स्टाफ को बुला साथ में महिला की डिलीवरी ऑटो में ही करवाई। अभी जच्चा और बच्चा दोनों सुरक्षित हैं।

राजगढ़ समेत मध्यप्रदेश के कई जिलों में पिछले काफी दिनों से बारिश हो रही है। जिसकी वजह से कई नदी-नाले उफान पर आ चुके हैं। जिले के सुठालिया में अस्पताल जाने वाली सड़क पर एक पुलिया है, जो पानी से भरा हुआ है। जिस वजह से अस्पताल आने-जाने में स्थानीय लोगों को तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है।