'कांग्रेस इस स्तर तक गिर गई कि वो मेरी मां को चुनाव में घसीट लाई'

विधानसभा चुनावों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज मध्य प्रदेश के छतरपुर में चुनावी रैली को संबोधित किया। लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा 'कांग्रेस (Congress) पार्टी की मोदी से मुकाबला करने की हिम्मत नहीं रही तो अब कांग्रेस के लोग मोदी की मां को गाली दे रहें है।' उन्‍होंने कहा 'पिछले 18 साल से सीना तानकर मैं कांग्रेस को हर एक मौके पर चुनौती देकर पराजित करते हुए आया हूं और आज कांग्रेस इस स्तर तक गिर गई है कि वो मेरी मां को चुनाव में घसीट लाई है।'

उन्होंने कहा मध्य प्रदेश का चुनाव आखिरी दौर में आते ही भाजपा में उत्साह बढ़ता जा रहा है और कांग्रेस के खेमे में कौन किसकी जमानत बचायेगा इस बात की चिंता हो रही है।

'मध्य प्रदेश की जनता कांग्रेस को मुंहतोड़ जवाब देगी'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा 'कांग्रेस पार्टी अगर सोच रही है कि मोदी की मां को गाली देने से उनकी जमानत बच जाएगी तो वो समझ लें कि मध्य प्रदेश की जनता कांग्रेस पार्टी को मुंहतोड़ जवाब देगी' उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी जितनी गाली मामा शिवराज को देगी उतना ही जवाब मध्य प्रदेश के उनके भांजे और भांजी देने वाले हैं। नोटों की हेराफेरी में जिन लोगों को जमानत पर घूमना पड़ रहा है वो आज तिलमिलाए घूम रहे हैं। झूठे और खोखले वादों पर विश्वास ना करें, सरकार काम करने वाली ही चुनें। विकास का साथ दें, भाजपा को वोट दें।

मंदसौर किसान आंदोलन की वजह से खबरों में रहा है। किसान आंदोलन के बाद ये पहला मौका है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंदसौर आ रहे हैं। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार के साथ-साथ किसानों की नाराज़गी भी दूर करने की कोशिश करेंगे। फिलहाल, सियासी विश्लेषकों का कहना है कि चुनावी मौसम में पीएम मंदसौर जाकर ये बताना चाहते हैं कि उनकी पार्टी और वो किसान विरोधी नहीं हैं। इसके अलावा बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह आज अशोक नगर में रोड शो करेंगे। शाह आज तीन अलग-अलग जगहों पर चुनावी रैली भी करेंगे।

इसी बीच कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति के मुखिया ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि प्रदेश में 200% कांग्रेस की सरकार बनेगी क्योंकि कांग्रेस एकजुट है। जनता ने बीजेपी की रवानगी का मन बना लिया है।