MP: परिवहन विभाग ने जनता को दी बड़ी सौगात, अब घर बैठे ऑनलाइन बनेंगे लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस

मध्य प्रदेश की जनता को परिवहन विभाग से एक बड़ी सौगात मिलने वाली है। एक अगस्त से ऑनलाइन लाइसेंस की सुविधा शुरू होने वाली है। इस सुविधा के चलते अब लोगों को ड्राइविंग लाइसेंस (Driving Licence) के लिए आरटीओ (RTO) ऑफिस के चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अब घर बैठे ऑनलाइन लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बना सकेंगे। इसके लिए ऑनलाइन एप्लाई करने के बाद एग्जाम देना होगा। यदि आप ऑनलाइन परीक्षा में पास हो जाते हैं तो आपका लर्निंग लाइसेंस तत्काल बन जाएगा।

ऐसे मिलेगी सुविधा

मध्य प्रदेश परिवहन विभाग की वेबसाइट पर 1 अगस्त से ऑनलाइन लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के लिए एप्लाई कर सकता है। जब व्यक्ति अपने आधार कार्ड के अनुसार ऑनलाइन आवेदन एप्लाई करेगा उस दौरान उसे एक लिंक परिवहन विभाग देगा। इस लिंक पर क्लिक करने पर परीक्षा ली जाएगी। इस परीक्षा में 60% प्रश्नों के उत्तर सही देना जरूरी है। परीक्षा में पास होने के बाद ऑनलाइन तत्काल लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस जनरेट हो जाएगा।

परिवहन विभाग भोपाल सहित सभी जिलों में एक अगस्त से लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया को पूरी तरह ऑनलाइन करने जा रहा है। उसके बाद ड्राइविंग लाइसेंस का नवीनीकरण, डुप्लीकेट लाइसेंस बनाने जैसे चार अन्य काम 25 अगस्त से ऑनलाइन शुरू कर दिए जाएंगे। अब लोग घर बैठे लैपटॉप या डेस्‍कटॉप कंप्‍यूटर सिस्टम में लगे बेवकैम से फोटो खींचकर और ऑनलाइन होकर आधार कार्ड सहित अन्य दस्तावेजों के आधार पर लर्निंग लाइसेंस बनवा सकेंगे।