MP News: मंदसौर में जहरीली शराब पीने से 6 लोगों की हुई मौत, कमलनाथ ने सरकार को घेरा

मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में जहरीली शराब पीने से हुई मौतों की संख्या बढती जा रही है। शराब से खकराई गांव में 3 लोगों की मौत के बाद अब पिपलिया मंडी में भी 3 लोगों ने दम तोड़ दिया। इसके साथ ही पिपलिया क्षेत्र में ही तीन परिवारों ने जहरीली शराब से 3 लोगों की बात कही है। कांग्रेस ने भी दावा किया है कि जहरीली शराब से 10 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि, आधिकारिक पुष्टि केवल चार के मौत की हुई है। मंदसौर कलेक्टर मनोज पुष्प का कहना है कि पिपलिया मंडी में जहरीली शराब से सिर्फ 1 और खकराई गांव में 3 मौतों की पुष्टि की है।

मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस मामले में बैठक की। इससे पहले सोमवार को जिला प्रशासन ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में आबकारी विभाग के निरीक्षक नरेंद्र डामोर को निलंबित किया था। पुलिस और प्रशासन मामले की जांच कर रहा है। वहीं देर रात में ही जिला प्रशासन ने अवैध शराब बेचने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।

उधर, मंदसौर शराब मामले में पूर्व सीएम कमलनाथ ने सरकार को घेरा। पूर्व मुख्‍यमंत्री कमलनाथ ने राज्‍य सरकार पर मौत के इन आंकड़ों को व घटना दबाने-छुपाने का आरोप लगाया है। कमलनाथ ने इस मामले पर एक के बाद एक लगातार तीन ट्वीट किए और सरकार पर हमला बोला।

कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा, 'प्रदेश के मंदसौर ज़िले के आबकारी मंत्री के क्षेत्र खंकराई गांव में ज़हरीली शराब से हुई मौतों का आंकड़ा निरंतर बढ़ता जा रहा है? बड़े शर्म की बात है कि मौत के इन आंकड़ों को व घटना को ही दबाने- छुपाने का काम किया जा रहा है?'

दूसरे में ट्वीट में उन्‍होंने लिखा, 'अभी तक किसी भी उच्च स्तरीय जांच की घोषणा नही, पीड़ित परिवारों को अभी तक कोई मुआवज़ा , राहत नही, सरकार इस घटना पर अभी तक गंभीर नज़र नही आ रही है ? अभी तक सिर्फ़ छोटे अधिकारियों पर ही दिखावटी कार्यवाही , वास्तविक दोषियों व माफ़ियाओ को बचाने का पूरा प्रयास।।? आखिरी ट्वीट में उन्‍होंने लिखा, पता नही माफ़ियाओ को गाड़ने , टांगने की बात कहने वाले शराब माफ़ियाओं व दोषियों को बचाने में क्यों लगे है?'

वहीं, जिले के कलेक्टर मनोज पुष्प ने बताया कि गांव खखराई की घटना के बाद निरीक्षक नरेंद्र डामोर को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। साथ ही उस घटना में आगे की कार्रवाई जारी है। उन्होंने कहा, ”इस घटना में जो भी दोषी हैं, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

कलेक्टर ने मल्हारगढ़ एसडीएम को अवैध रूप से शराब बेचने वालों के घर तोड़ने के निर्देश दिए हैं। साथ ही अवैध रूप से शराब बेचने वाले अन्य लोगों पर कार्रवाई करने के लिए कहा है। उसके लिए जिला प्रशासन ने अलग-अलग टीम बना दी गई है। जिस भी क्षेत्र में अवैध शराब बिकती है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा गया है।