ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन ने जय विलास पैलेस में मनाया अपना 26वां जन्मदिन, तलवार से काटा केक

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन ने बुधवार को जय विलास पैलेस में अपना 26वां जन्मदिन मनाया। अपने जन्मदिन के दौरान महाआर्यमन ने तलवार से केक को काटा। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल होने के बाद विशेषज्ञों ने इसे शस्त्र अधिनियम का उल्लंघन बताया है। पूर्व एडिशनल एडवोकेट जनरल के अनुसार तलवार से केक काटना नियमों के विरुद्ध है।

महाआर्यमन के जन्मदिन को लेकर सिंधिया समर्थकों में खासा उत्साह देखने को मिला। वे सुबह से शाम तक उनके निवास जय विलास पैलेस के द्वार के आगे डटे रहे। यहां सिर्फ अंचल के ही नहीं, प्रदेशभर के कार्यकर्ता भी पहुंचे। इस दौरान भीड़ इतनी थी कि जय विलास पैलेस में पैर रखने की जगह दिखाई नहीं दे रही थी।

महाआर्यमन ने भी सभी के साथ जन्मदिन सेलीब्रेट किया। हजारों समर्थकों की भीड़ के बीच पहुंचकर महाआर्यमन ने सभी से मुलाकात भी की। यहां पर केक काटने के लिए एक मंच भी बनाया गया था। समर्थकों का शोर सुनकर आसपास के लोग भी घरों से बाहर निकल आए थे। महाआर्यमन ने पहले तो सभी का बालकनी से हाथ उठाकर अभिवादन स्वीकार किया, इसके बाद वह खुद भी नीचे पहुंच गए। केक काटने से पहले महाआर्यमन ने बालकनी से हाथ हिलाकर समर्थकों का अभिवादन किया। इसके बाद रानी महल में पहुंचकर केक तलवार से काटा।