ज्योतिरादित्य सिंधिया के PA कोरोना पॉजिटिव, करीब 1000 लोगों के आए संपर्क में

जून में मध्यप्रदेश से भाजपा के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां माधवी राजे सिंधिया कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। वहीं, अब उनके निजी सचिव अनिल मिश्रा भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सिंधिया दो और तीन जुलाई को भोपाल में थे। इस दौरान उनकी हर मीटिंग और कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात के दौरान मिश्रा मौजूद थे। इतना ही नहीं शपथ ग्रहण कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ सीएम हाउस में विधायकों से चर्चा के समय भी उपस्थित रहे थे। इसके अलावा, भाजपा कार्यालय में वर्चुअल रैली और अन्य कार्यक्रम में हिस्सा लिया। वे राजभवन से लेकर सीएम हाउस और भाजपा कार्यालय में करीब 1 हजार लोगों के संपर्क में आए। मिश्रा ने बताया कि सोमवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। खुद को क्वारैंटाइन कर लिया है। थोड़ा बुखार आ रहा है। बाकी कोई समस्या नहीं है।

बता दे, सिंधिया को कोरोना के हल्के लक्षण थे, जबकि उनकी मां में संक्रमण का कोई लक्षण नजर नहीं आए थे। दोनों को गले में खराश और हल्के बुखार की शिकायत के बाद दिल्ली के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सिंधिया परिवार में पत्नी प्रियदर्शिनी, बेटा महाआर्यमन और बेटी अनन्या राजे का भी कोरोना टेस्ट हुआ था। प्रियदर्शनी और बेटा-बेटी की रिपोर्ट निगेटिव आई थी।

बता दे, मध्यप्रदेश में बीते 24 घंटों में यहां कोरोना संक्रमण के 354 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 15 हजार 284 पहुंच गया है। राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 3 हजार 88 बची है, वहीं कोरोना के चलते राज्य में अब तक 617 लोगों की जान गई है। 11 हजार 579 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक भी हो चुके हैं। राज्य में कोरोना रिकवरी रेट 75% से ज्यादा पहुंच गया है। मध्य प्रदेश में कोरोना कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 1 हजार 158 हो गई है। अब तक 4,17,402 कोविड सैंपल्स की जांच की गई है।