ग्वालियर: चोरी कर वाहनों को राजस्थान में लगाते थे ठिकाने, दो गिरफ्तार; 7 गाड़ियां बरामद

मध्य प्रदेश के ग्वालियर से वाहन चोरी कर राजस्थान के शहरों में ठिकाने लगाने वाले दो युवकों को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया है। युवकों के पास से पुलिस ने 7 बाइक बरामद की है। पुलिस अभी इनसे पूछताछ कर रही है।

शहर में लगातार वाहन चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही हैं। SP ग्वालियर अमित सांघी ने पुलिस टीम को लगातार वाहन चोर गिरोह पर एक्शन लेने के निर्देश दिए हैं। इसी बीच पुलिस अफसरों को इस्लाम पुरा बंजारों का डेरा निवासी मुबारक खान के बारे में पता लगा। कुछ स्थानीय लोगों ने बताया कि मुबारक कुछ समय से 4-4 हजार रुपए के जूते, ब्रांडेड कपड़े पहन रहा है, जबकि कोई काम धंधा नहीं करता है। जब मोहल्ले के लोग पूछते हैं तो कहता है कि ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय शुरू किया है। हर दूसरे दिन एक नई बाइक लेकर दिखाई देता है। उसके पास ही उसका एक रिश्तेदार और दोस्त गब्बर उर्फ अबरार खान आता जाता है। इस पर पुलिस ने मुखबिर से दोनों पर निगरानी रखने के लिए कहा।

मुखबिर से पता लगा कि कोई भी बाइक वह दो से तीन दिन से ज्यादा अपने पास नहीं रखते हैं तो साफ हो गया कि यह वाहन चोरी करते हैं। इसके बाद CSP नागेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में तिघरा थाना पुलिस ने घेराबंदी कर पहले मुबारक फिर अबरार को गिरफ्तार किया गया। कड़ी पूछताछ करने पर दोनों टूट गए और 7 वाहन चोरियों का खुलासा हुआ।