MP News: गुना में डेंगू का कहर जारी, एक ही दिन में मिले 6 मरीज

मध्य प्रदेश के गुना शहर में डेंगू तेजी से फैल रहा है। हर दिन कोई न कोई कालोनी डेंगू की चपेट में आ रही है। बुधवार को 6 नए मरीज सामने आए। इसके साथ ही शहर में कुल डेंगू मरीजों की संख्या 16 हो गई है। कई लोग डेंगू से पीडि़त होने के बाद अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं। जहां उनका उपचार चल रहा है।

सीएमसओ डा पी बुनकर एवं सहायक जिला मलेरिया अधिकारी विष्णु रघुवंषी ने बताया कि बुधवार को डेंगू पॉजिटिव के घर पर हरिजन बस्ती में पहुंचकर लारवा एवं फीवर सर्वे के साथ पायरेथ्रम का स्प्रे पॉजिटिव के आसपास के क्षेत्र के घरों में स्प्रे किया गया। पॉजिटिव घर के सामने ही टूटी हुई कुर्सी मैं बरसात का पानी भरा हुआ था। उसी कुर्सी में काफी संख्या में लारवा पाया गया। जिसे टीम ने कीटनाशक डालकर नष्ट किया। विभाग ने 44 घरों का सर्वे किया, जहां 19 घरों में लार्वा मिला। सिविल सर्जन हर्षवर्धन जैन का कहना है कि बुधवार को 6 लोगों की डेंगू पाजिटिव रिपोर्ट आई है। मलेरिया विभाग की टीम डेंगू और अन्य मच्छर जनित बीमारियों को रोकने के लिए डोर-टू-डोर फीवर सर्वें कर रही है।

सर्वे के दौरान टीम ने डेंगू मच्छर के बारे में कुछ जानकारी दी जैसे डेंगू का मच्छर ज्यादा ऊंचाई तक नहीं उड़ पाता। यह मच्छर सिर्फ घुटनों तक ही काटता है डेंगू के लक्षण जैसे तेज बुखार सिर दर्द मांसपेशियों में दर्द त्वचा पर लाल रंग के दाने निकलना, आंखों के पिछले हिस्से में दर्द होना, जोड़ों में दर्द सूजन आना, मसूड़े व नाक से खून निकलना डेंगू के लक्षण हो सकते हैं। अगर ऐसे लक्षण नजर आए तो तुरंत सरकारी अस्पताल में जाएं एवं अपनी जांच कराएं। बुखार आने पर सिर्फ पेरासिटामोल की गोली ही खाना है और कोई भी गोली नहीं खाना चाहिए।