मध्य प्रदेश: कटिंग और शेविंग के दौरान नाई ने फैलाया कोरोना, 6 लोग हुए संक्रमित

कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना बेहद जरुरी है। जिसके लिए पूरे देश में लॉकडाउन लगाया हुआ है लेकिन कुछ लोग इस लोकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे है। ऐसे लोग खुद के साथ-साथ दूसरे लोगों की जिंदगी भी खतरे में डाल रहे है। ताजा मामला मध्य प्रदेश के खरगोन से सामने आया है।

यहां खरगोन के बड़गांव में हेयर कटिंग सैलून में कटिंग और शेविंग करवाने गए 6 लोग कोरोना वायरस संक्रमित हो गए, वहां कटिंग और शेविंग के दौरान सैलून वाले ने जिस कपड़ें का इस्तेमाल किया था उसमें कोरोना संक्रमण मौजूद था जिससे ये उन लोगों में फैल गया।

जिन लोगों ने उस नाई के यहां से दाढ़ी-कटिंग करवाई, जो उसके संपर्क में आए उन लोगों के पांच अप्रैल को नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गए। उनमें से 17 की रिपोर्ट निगेटिव आई बाकी 6 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

इन मरीजों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है जहां उनका इलाज किया जा रहा है, वहीं मरीजों के घरवालों को होम क्वारंटीन किया गया है और गांव को सैनिटाइज किया जा रहा वहीं गांव को सील कर दिया गया है।

मध्य प्रदेश में शुक्रवार को कोविड-19 (Covid-19) के 75 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में अभी तक 1,846 लोगों के वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हो गई है। प्रदेश में कोविड -19 से शुक्रवार को 7 और मरीजों की मौत हुई है। उसमें बताया गया है कि उज्जैन चार में, भोपाल में दो और खरगोन में एक व्यक्ति की मौत हुई है। इसी के साथ प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण से 92 लोगों की मौत हुई है। कोरोना वायरस संक्रमण से प्रदेश में अभी तक सबसे अधिक 55 लोगों की मौत अकेले इन्दौर में हुई हैं, जबकि उज्जैन में 11, भोपाल में 9, देवास और खगरोन में 6-6, छिंदवाड़ा, जबलपुर, आगर मालवा, धार तथा मंदसौर में 1-1 मरीज की मौत हुई है।