MP में पिछले 24 घंटे में मिले 16 नए कोरोना मरीज, भोपाल में 84 साल की महिला की संक्रमण से हुई मौत

मध्यप्रदेश में कोरोना के मामले अब धीरे-धीरे बढ़ने शुरू हो गए है। पिछले 24 घंटे में 16 नए कोरोना मरीज मिले हैं। 10 दिन बाद इंदौर में सबसे ज्यादा 8 कोरोना केस आए हैं। भोपाल में 6 पॉजिटिव मिले हैं। यहां 84 साल की कोरोना संक्रमित एक महिला की मौत हो गई है। यह भोपाल में कोरोना से 1004वीं मौत है। वहीं, जबलपुर में 2 नए केस आए हैं। जबलपुर टूरिज्म प्रमोशन ऑफ काउंसिल (JTPCL) के सीईओ हेमंत सिंह के बेटे की शादी में आया जर्मन युवक कोरोना संक्रमित निकला है। रिसेप्शन में 2 हजार लोग शामिल हुए थे। प्रदेश में सोमवार को 13 मरीज ठीक भी हुए। इसके साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या 140 हो गई है।

रोजाना मिल रहे औसत 15 केस

प्रदेश में 19 दिन में 288 कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं। रोजाना औसत 15 केस मिल रहे हैं। इन 19 दिनों में सबसे ज्यादा 129 पॉजिटिव भोपाल में आए हैं। यहां रोज औसतन 7 केस आ रहे हैं। इसके अलावा 19 दिन में इंदौर में 100 संक्रमित मिले हैं। प्रदेश में अब तक 7,93,266 पॉजिटिव मिल चुके हैं। इनमें से 7,82,597 मरीज ठीक हो चुके हैं। कोरोना से अब तक 10,529 लोगों की जान जा चुकी है। सोमवार को 13 मरीज ठीक हुए। प्रदेश में रिकवरी रेट 98% से ज्यादा है।

प्रदेश में पिछले 7 दिनों में कुल 3,93,102 लोगों की कोरोना जांच की गई। इसमें 109 संक्रमित मिले। इसमें से 97 ठीक भी हो गए। खास बात यह कि भोपाल, इंदौर और जबलपुर में सबसे कम टेस्ट भोपाल में किए गए, लेकिन यहां पर सबसे ज्यादा संक्रमित मिले। भोपाल में 32,818 जांच में 59 केस, इंदौर में 39,561 जांच में 30 संक्रमित, जबलपुर में 37,597 जांच में 9 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं।