मध्यप्रदेश में भी रद्द की गई 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं, परिणाम से असंतुष्ट छात्र दे सकेंगे एग्जाम

बीते दिन मंगलवार को केंद्र द्वारा सीबीएसई 12वीं की परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया था जिसके बाद से मध्यप्रदेश में भी 12वीं स्टेट बोर्ड की परीक्षाओं को रद्द करने के कयास लगाए जा रहे थे। इसको लेकर आज इसपर मुहर भी लग गई और मध्यप्रदेश में भी 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं रद्द कर दी गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने 12वीं बोर्ड परीक्षा से संबंध में अंतिम फैसला लेने के लिए बुधवार को बैठक बुलाई थी। बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सहमति और निर्देशानुसार, परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला किया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 12 वीं बोर्ड के रिजल्ट किस प्रकार आएंगे इसके लिए मंत्रियों का एक समूह बना दिया गया है जो विशेषज्ञों से बात कर रिजल्ट का तरीका तय करेगा। उन्होंने आगे कहा कि अगर 12वीं का कोई बच्चा बेहतर परिणाम या सुधार के लिए परीक्षा देना चाहेगा तो उसके लिए विकल्प खुला रहेगा। यानी की परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट छात्र परीक्षा दे सकेंगे।

बता दें मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं एक मई से आयोजित की जानी थी, लेकिन तब कोरोना संक्रमण के मामलों में हो रही बढ़ोतरी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। इससे पहले 10वीं बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी गई थी। 10वीं के छात्रों का आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर परिणाम तैयार किया जा रहा है।