MP News: अब कोरोना नहीं डेंगू के मरीज में दिख रहा ब्लैक फंगस, इंदौर में मिला नया केस

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर में डेंगू (Dengue) को लेकर प्रशासन की चिंता अभी कम नहीं हुई थी कि एक और नए मामले ने चिंता बढ़ा दी है। कोरोना के बाद जिस ब्लैक फंगस ने हाहाकार मचाया था, वह दोबारा लौटता दिखाई दे रहा है। डेंगू के मरीजों में ब्लैक फंगस दिखाई दे रहा है। ये नया मामला इंदौर में 50 साल के मरीज में दिखाई दिया। धार जिले का ये मरीज एक हफ्ते पहले ही डेंगू से ठीक हुआ था, अब इसमें म्यूकोरमाइकोसिस के लक्षण दिखाई दे रहे हैं। गौरतलब है कि इंदौर में ये पहला मामला है, जिसमें किसी मरीज में डेंगू के बाद ब्लैक फंगस दिखाई दिया है। पूरे प्रदेश में ये दूसरा मामला है। इससे पहले अक्टूबर के पहले हफ्ते में जबलपुर में भी इस तरह का मामला सामने आया था। यहां भी एक मरीज डेंगू से ठीक होने के बाद ब्लैक फंगस की चपेट में आ गया।

लाइव हिंदुस्तान में छपी खबर के मुताबिक, फिलहाल इस शख्स का इंदौर के चोइथराम अस्पताल में इलाज चल रहा है। ब्लैक फंगस के लक्षण मिलने के बाद इस व्यक्ति को 15 अक्टूबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इससे ठीक एक हफ्ते पहले इस शख्स ने डेंगू को मात दी थी।

कंसल्टेंट ईएनटी डॉक्टर अभिक सिकधर ने बताया कि पेशेंट के नाक की एंडोस्कोपी करके कैविटी को निकाला गया है। हालांकि अभी भी इंफेक्शन के चलते वह साफ-साफ देख पाने में सक्षम नहीं है, लेकिन ठीक हो रहा है।

गौरतलब है कि इंदौर के एमवाय अस्पताल में म्यूरोमाइकोसिस के 12 मरीज भर्ती हैं। हालांकि यह सभी कोरोना को मात दे चुके हैं।