बीजेपी नेता से आईडी प्रूफ मांगना भारी टोल कर्मी को, सहयोगियों ने जमकर पीटा

आए दिन नेताओं के द्वारा टोलकर्मियों से मारपीट आये दिन सुर्ख़ियों में रहता है। इस बार मामला मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले का है। सत्ताधारी भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष व खांडवा से सांसद नंदकुमार सिंह चौहान से शिवपुरी जिले के कोलारस के नजदीक पूरनखेड़ी टोल प्लाजा पर जब पहचान पत्र मांगा गया तो वो इस कदर नाराज हो गए कि टोलकर्मी के साथ मारपीट करने लगे। चौहान और उनके सहयोगियों के कथित हमले में टोल बूथ के दो स्टाफ सदस्य घायल हो गए। घायलों में से एक को सिर पर चोट लगी और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ये पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया। पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा (राज्यसभा सदस्य) और पूर्व राज्य भाजपा अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान सहित वरिष्ठ भाजपा नेता शुक्रवार को शिवपुरी जिले में थे, ताकि पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक में शामिल हो सके। 9 अक्टूबर को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह शिवपुरी दौरे पर हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में पता चल रहा है कि शिवपुरी से गुना की ओर जाने वाले आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोलारस थाना क्षेत्र में पूरनखेड़ी के करीब स्थित टोल प्लाजा पर पूर्व प्रदेशाध्यक्ष चौहान की गाड़ियों का काफिला निकला। इस काफिले की गाड़ियों को रोकर कर्मचारियों ने टैक्स मांग लिया, जो सत्ताधारियों पर नागवार गुजरा। वीडियो में चौहान भी दिख रहे हैं, और कार्यकर्ताओं की टोलकर्मियों से जिरह हो रही है। कुछ देर बाद कार्यकर्ता कर्मचारियों की पिटाई कर देते है। यह घटना शुक्रवार शाम साढ़े पांच बजे की बताई जा रही है।

इस घटना को लेकर नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने देर रात को ट्वीट किया, जिसमें कहा गया है कि "यह है भाजपा की संस्कृति और संस्कार। पूर्व प्रदेशाध्यक्ष की की मौजूदगी में ड्यूटी पर तैनात कर्मियों को पीटा गया।" यह मामला अभी तक पुलिस के पास नहीं पहुंचा है। मामले को दबाने की हर संभव कोशिश हो रही है।

भाजपा प्रवक्ता राहुल कोठारी ने मामले पर कहा, 'नंदकुमार सिंह चौहान एक शांत राजनेता हैं और हम उनसे किसी भी हिंसक व्यवहार की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं। यह पता लगाने के लिए उचित जांच की आवश्यकता है कि टोल स्टाफ ने अपने किसी भी कृत्य के साथ राजनेता को उकसाया तो नहीं।'