पति को था कोरोना फोबिया, पत्नी से बनाई दूरी, उठा मर्दानगी पर सवाल, पढ़ें पूरा मामला

कोरोना (Covid 19) की वजह से एक पति को अपनी मर्दानगी का सर्टिफिकेट भी देना पड़ गया। दरअसल, पति ने कोरोना के चलते अपनी पत्नी से दूरी बना ली थी, जिसकी वजह से पत्नी ने जिला विधिक प्राधिकरण में केस किया था। पत्नी को मनाने के लिए पति ने मेडिकल टेस्ट कराकर सबके सामने रख दिया। इसके बाद पत्नी मान गई और पति के साथ ससुराल चली गई।

ये है पूरा मामला

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, युवक-युवती की शादी इसी साल 29 जून को ही हुई थी। लेकिन, कुछ दिनों बाद ही उनके बीच विवाद होने लगा। इन सबसे तंग आकर महिला मायके चली गई। 2 दिसंबर को महिला ने जिला विधिक प्राधिकरण में आवेदन दिया। पत्नी ने आरोप लगाया कि उसका पति दांपत्य दायित्व निभाने के लिए लायक नहीं है और ससुराल वाले भी उसे परेशान कर रहे हैं। महिला के मुताबिक, पति फोन पर तो अच्छी बातें करते थे, लेकिन पास नहीं आते थे। उसने यह बात अपने परिजनों को बताई। परिजनों ने युवक से बात की, लेकिन कोई हल नहीं निकल सका। मामले को बढ़ता देख जिला विधिक प्राधिकरण ने युवक को मेडिकल टेस्ट कराने की सलाह दी। युवक ने प्राधिकरण के सामने मेडिकल रिपोर्ट रखी, जिसमें वह फिट था। मेडिकल रिपोर्ट देखने के बाद प्राधिकरण ने पाया कि महिला का आरोप झूठा है। प्राधिकरण ने महिला को झूठे आरोप न लगाने की सलाह दी और काउंसलिंग कर मामले को निपटाया।

सोशल डिस्टेंसिंग हो गई थी जरूरी

पति ने प्राधिकरण के सामने खुलासा किया कि शादी के बाद ही पत्नी के परिवार वाले पॉजिटिव हो गए। उसका मानना था कि जब घर वाले पॉजिटिव थे, तो हो सकता है कि उसे और पत्नी को भी कोरोना हो। इसकी वजह से उसने पत्नी से दूरी बनाई और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन किया।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव संदीप शर्मा का कहना है कि काउंसलिंग के दौरान पता चला कि पति को कोराना फोबिया है। पत्नी ने उस पर झूठा आरोप लगाया था। मेडिकल रिपोर्ट में वह फिट पाया गया।