भोपाल: गुरुवार को 112 कोरोना संक्रमितों का हुआ अंतिम संस्कार, सरकारी रिकॉर्ड में सिर्फ 4

मध्यप्रदेश में गुरुवार को 10 हजार 166 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। 3 हजार 970 लोग रिकवर हुए और 53 की मौत हो गई। अब तक यहां 3.73 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 3.13 लाख लोग ठीक हो चुके हैं। 4 हजार 365 मरीजों की जान चली गई। 55 हजार 694 मरीजों का इलाज चल रहा है। प्रदेश की राजधानी भोपाल में हालात बदसेबदतर होते जा रहे है। भोपाल में शमशान घाटो और कब्रिस्तानों का बुरा हाल है। शमशान घाटों में लकड़ियां खत्म होने लगी है वहीं, कब्रिस्तानों में जगह। लकड़ियां जमाते दाह संस्कार करने वालों के हाथों में छाले पड़ चुके हैं और शवों के अंतिम संस्कार के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है।

गुरुवार को भोपाल में 112 कोरोना संक्रमितों का अंतिम संस्कार हुआ। भदभदा में 72, सुभाष नगर में 30 दाह संस्कार हुए और झदा कब्रिस्तान में 10 शवों को दफन किया गया, लेकिन सरकारी आंकड़ों में भोपाल में आज भी सिर्फ 4 मौतें दर्ज की गईं। पिछले पांच दिनों में 356 संक्रमितों का अंतिम संस्कार भोपाल में हुआ, लेकिन सरकारी आंकड़ों में इसकी संख्या सिर्फ 21 ही बताई गई।