यूपी ब्लॉक प्रमुख चुनाव के नामांकन में हुई हिंसा को लेकर गरमाई राजनीति, सपा प्रमुख ने योगी सरकार पर बोला हमला, ठहराया जिम्मेदार

उत्तर प्रदेश में ब्लॉक प्रमुख चुनाव के लिए गुरुवार को नामांकन दाखिल करने के दौरान कई जिलों से हिंसा, मारपीट, प्रत्याशियों के पर्चे फाड़े जाने, छीनने और अभद्रता के मामले सामने आने के बाद समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव (SP Chief Akhilesh Yadav) ने योगी सरकार को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है। सपा प्रमुख ने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा ने पूरे प्रदेश में गुंडों को आजादी दे रखी है। उन्‍होंने कहा कि जो अधिकारी भाजपा कार्यकर्ता की तरह काम कर रहे हैं, उन्‍हें चिह्नित किया जा रहा है।

अखिलेश यादव ने कहा कि अपने आप को अनुशासित पार्टी होने का दावा करने वाली बीजेपी के गुंडों ने महिला की इज्जत को तार-तार किया। हमें दुख है कि चुनाव जीतने के लिए भाजपा के लोग इस स्तर तक उतर आए हैं। जिन्होंने महिला के साथ दुर्व्यवहार किया, सब भाजपा के गुंडे हैं। भाजपा ने पहले जिला पंचायत अध्यक्ष और अब ब्लॉक प्रमुख का चुनाव जीतने के लिए पूरे प्रदेश के हर ब्लॉक में नंगा नाच और खुली गुंडागर्दी की।

एक न्यूज़ चैनल से बात करते हुए सपा अध्यक्ष ने कहा कि निर्विरोध निर्वाचन कराने के लिए प्रस्तावक और प्रत्याशियों को ब्लॉक तक पहुंचने से रोकने के लिए भाजपा ने गुंडों का सहारा लिया। सरकार के इशारे पर प्रशासन ने भाजपा के साथ मिलकर यह नंगा नाच किया। सरकार को बताना चाहिए कि प्रदेश के हर ब्लॉक में हर जगह गुंडों को इतनी आजादी किसने दे रखी है? अखलेश यादव ने कहा कि पीड़ित महिला ने उनसे मुलाकात कर अपने लिए सम्मान की मांग की है।

अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी उन अधिकारियों को चिह्नित कर रही है, जिन्होंने यह सब कराया है। समय आने पर उनके खिलाफ भी कार्रवाई करेंगे। बीजेपी के कार्यकर्ता के तौर पर काम करने वाले अधिकारियों की लिस्ट तैयार है। अखिलेश यादव ने कहा कि जिस तरह से महंगाई, बेरोजगारी बढ़ी है, लोगों को अपमानित किया जा रहा है, उससे जनता में आक्रोश है। अखिलेश यादव ने साफ किया कि 2022 में यूपी में सपा का ही परचम लहराएगा। उन्हेंने सपा सरकार में हुए कामकाज का जिक्र करते हुए कहा कि राज्य में अब सपा का लेपटॉप चलेगा, सपा की एंबुलेंस चलेगी और सपा के बनाए हुए एक्सप्रेस वे चलेंगे। जब अखिलेश से यूपी में ओवासी की एंट्री को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने ओवैसी की पार्टी को छोटा दल कह दिया। अखिलेश ने ओवैसी को खुलेआम न्योता देते हुए कहा कि जो भी छोटे दल यूपी में बीजेपी को हराना चाहते है उनका सपा में स्वागत है।