कोहरे के कारण आगरा-लखनऊ की फ्लाइट हुई निरस्त, अब 27 दिसंबर से भरेगी उड़ान

लखनऊ से आगरा (Lucknow-Agra Flight) की फ्लाइट को धुंध के चलते 26 दिसंबर तक के लिए निरस्त कर दिया गया है। बता दें कि लखनऊ से आगरा के बीच एक ही फ्लाइट थी जिसे अब निरस्त कर दिया गया है। दरअसल, पिछल कई दिनों से धुंध के चलते फ्लाइट लेट हो रही थी। खेरिया एयरपोर्ट के निदेशक ए. अंसारी ने बताया कि इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 26 दिसंबर तक निरस्त रहेगी। 27 दिसंबर से फ्लाइट पहले की तरह सुबह 8 बजकर 25 मिनट पर लखनऊ से आगरा के लिए उड़ान भरेगी। फ्लाइट सप्ताह में चार दिन सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को उपलब्ध रहेगी। दिसंबर माह में कोहरे के चलते रेलवे द्वारा पहले ही आगरा लखनऊ इंटरसिटी सहित कई ट्रेनों को स्थगित कर दिया गया है।

आगरा में गुरुवार को सुबह से बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग ने बारिश का पूर्वानुमान जताया है। आगरा से सटे जिलों में बूंदाबांदी होने के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। गुरुवार को न्यूनतम तापमान 15.7 डिग्री है। इसके अलावा मौसम विभाग ने अगले एक सप्ताह तक सुबह कोहरा छाए रहने की आशंका जताई है।