अगर राजनीति में आया तो वड़ोदरा से लडूंगा चुनाव : विवेक ओबेरॉय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक फिल्म में उनकी भूमिका निभाने वाले अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ के प्रचार के लिए पारुल विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ एक संवाद सत्र में भाग लेने के दौरान कहा कि अगर वह राजनीति में शामिल होते हैं तो वह 2024 के लोकसभा चुनाव में वडोदरा से चुनाव लड़ सकते हैं। बता दे, 5 अप्रैल को रिलीज होने वाली 'पीएम नरेंद्र मोदी' बायोपिक अब 11 अप्रैल को रिलीज होगी। निर्माताओं ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की। फिल्म पहले पांच अप्रैल को रिलीज होनी थी लेकिन इसके निर्माताओं ने सर्वोच्च न्यायालय द्वारा फिल्म की रिलीज पर प्रतिबंध की मांग करने वाली याचिका पर आठ अप्रैल को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध कर दिया, जिसके बाद निर्माताओं ने नई तारीख की घोषणा की। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को बायोपिक की रिलीज पर रोक लगाने की याचिका पर तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया। उन्होंने फिल्म के बारे में कहा, 'यह फिल्म एक ऐसे व्यक्ति की प्रेरणादायक कहानी है, जो देश के प्रधानमंत्री बने और बिना किसी समर्थन या जातिगत राजनीति के दुनिया के सबसे बड़े नेताओं में से एक हैं।' ओमंग कुमार द्वारा निर्देशित फिल्म मोदी की विनम्र शुरुआत से प्रधानमंत्री बनने की उनकी कहानी बयां करती है। ज्ञातव्य है कि कई विपक्षी पार्टियों ने भी चुनाव आयोग से इसकी रिलीज रोके जाने की मांग की थी। उनका आरोप है कि इस फिल्म के जरिए आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन होता है। 11 अप्रैल से लोकसभा चुनाव का दौर शुरू हो रहा है। ऐसे में इस फिल्म का प्रदर्शित होना सीधे तौर पर भाजपा को फायदा पहुँचाने वाला मसौदा है।

बीजेपी के स्टार प्रचारकों में शामिल हैं ओबेराय

बता दें विवेक ओबेराय का नाम गुजरात में सत्तारूढ़ बीजेपी के 40 स्टार प्रचारकों में शामिल है। इस सूची में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के साथ अभिनेता परेश रावल और हेमा मालिनी के भी नाम हैं। बीजेपी सूत्रों ने शुक्रवार को कहा कि ओबेराय राज्य की अनेक सीटों पर प्रचार करेंगे।

बीजेपी की ओर से चुनाव आयोग को सौंपी गई सूची में स्वाभाविक रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के नाम भी हैं। अमित शाह इस बार गांधीनगर लोकसभा सीट से किस्मत आजमा रहे हैं। गुजरात की सभी 26 सीटों पर 23 अप्रैल को मतदान होगा। अभी ये सारी सीटें बीजेपी के कब्जे में हैं।

भारत में 1700 स्क्रीन्स पर दिखेगी मोदी बॉयोपिक

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवन पर बनी ‘पीएम नरेन्द्र मोदी’ बॉयोपिक को भारत में 1700 स्क्रीन्स पर प्रदर्शित किया जाएगा। इसमें 200 स्क्रीन्स दक्षिण भारत के लिए हैं और 1500 स्क्रीन्स हिन्दी भाषी क्षेत्रों के हैं। वहीं साथ ही दुनिया के 38 देशों की 600 स्क्रीन्स पर यह प्रदर्शित की जाएगी। इस फिल्म के निर्माता और वितरक आनन्द पंडित ने इस बात की आधिकारिक घोषणा की है। कहा जा रहा है कि ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ की तर्ज पर राजनेताओं और ब्यूरोक्रेट्स को यह फिल्म नहीं दिखायी जाएगी।