नई दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आज से आधिकारिक प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आज यानी 20 मार्च से देश के 21 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 102 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस संबंध में चुनाव आयोग ने बुधवार को अधिसूचना जारी की। इन 102 सीटों पर 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान होगा। राष्ट्रपति की तरफ से निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 27 मार्च है। हालांकि बिहार में पहले चरण में जिन लोकसभा सीट के लिए मतदान होना है, उनके लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख एक त्योहार की वजह से बढ़ाकर 28 मार्च की गई है। बिहार की 40 में से चार लोकसभा सीट पर मतदान प्रथम चरण में होगा।
अरुणाचल की 60, सिक्किम 32, उत्तराखंड की 5 और राजस्थान की 12 सीटों पर होगा मतदान
अरुणाचल प्रदेश विधानसभा की सभी 60 सीटों, सिक्किम विधानसभा की सभी 32 सीटों और उत्तराखंड की सभी पाँच सीटों पर पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होना है। इसके साथ ही राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों में से 12 सीटों के लिए पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होना है।
इसके अलावा, अंडमान-निकोबार की एकमात्र सीट, अरुणाचल प्रदेश की दोनों सीटों, असम की पाँच सीटों, बिहार की चार सीटों, छत्तीसगढ़ की बस्तर सीट, जम्मू-कश्मीर की उधमपुर सीट, लक्षद्वीप की एकमात्र सीट, मध्य प्रदेश की छह सीटों, महाराष्ट्र की पाँच सीटों, मणिपुर की दो सीटों (इनर मणिपुर की पूरी सीट से लिए और इनर मणिपुर सीट के एक हिस्से के लिए), मेघालय की दोनों सीटों, मिजोरम की एकमात्र सीट, नागालैंड की एकमात्र सीट, पुडुचेरी की एकमात्र सीट, सिक्किम की एकमात्र सीट, तमिलनाडु की सभी 39 सीटों, त्रिपुरा में त्रिपुरा वेस्ट सीट, उत्तर प्रदेश की आठ सीटों और पश्चिम बंगाल की तीन सीटों के लिए भी आज अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन शुरू हो जाएगा।
इन सभी लोकसभा और विधानसभा सीटों पर 27 मार्च तक उम्मीदवार नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे। नामांकन पत्रों की जाँच 28 मार्च को होगी। उम्मीदवार 30 मार्च तक नाम वापस ले सकेंगे। इन सीटों पर मतदान 19 अप्रैल को होगा। अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम विधानसभा के वोटों की गिनती 2 जून को होगी, जबकि सभी लोकसभा सीटों पर मतगणना 4 जून को होना तय है।
हमारे प्रत्याशियों का फॉर्म भरने का क्रम जारी- मोहन यादवमध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, अधिकांश प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए गए हैं। लोकतंत्र में तो हम चाहते हैं कि सभी पार्टियां स्वस्थ रहे और अपने मैदान पकड़े लेकिन दुर्भाग्य के साथ अभी कांग्रेस के ठिकाने नहीं हैं। मेरी जानकारी में अभी उनके 18 प्रत्याशियों की घोषणा बाकी है। मध्य-प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ चलने का वातावरण दिख रहा है। आज से हमारे प्रत्याशियों का फॉर्म भरने का क्रम जारी है। आज मैं सीधी का फॉर्म भराने जा रहा हूं।