चौथे चरण की वोटिंग आज, लोकसभा चुनाव के रंग में रंगा गूगल, बनाया डूडल दीं महत्वपूर्ण जानकारियां

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए आज चौथे चरण की वोटिंग हो रही है। आज 9 राज्यों की 72 सीटों पर मतदान हो रहा है। इस चरण में बिहार की 5, जम्मू-कश्मीर की 1, झारखंड की तीन, मध्य प्रदेश और ओडिशा की 6-6, महाराष्ट्र की 17, यूपी और राजस्थान की 13-13 सीटों और पश्चिम बंगाल में 8 सीटों पर वोटिंग होनी है। बीजेपी और उसकी सहयोगी पार्टियों के लिए चुनावों का यह चरण काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि 2014 के लोकसभा चुनावों में इन 72 में से 56 सीटों पर उन्हें जीत मिली थी। बाकी बची 16 सीटों में से दो पर कांग्रेस को जीत मिली थी जबकि शेष सीटें तृणमूल कांग्रेस (6) और बीजद (6) जैसी विपक्षी पार्टियों के खाते में गई थी। लोकसभा चुनावों के पहले तीन चरणों में 302 सीटों पर मतदान हो चुका है जबकि अंतिम तीन चरणों में 168 सीटों पर मतदान होगा। चौथे चरण में केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता गिरिराज सिंह, सुभाष भामरे, एस एस आहलूवालिया और बाबुल सुप्रियो मैदान में हैं। वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद और अधीर रंजन चौधरी सहित 961 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत ईवीएम में कैद होगी। इस चरण में करीब 12.79 करोड़ वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं।

भाकपा के कन्हैया कुमार, बीजेपी के बैजयंत पांडा, कांग्रेस की उर्मिला मातोंडकर, समाजवादी पार्टी की डिंपल यादव, तृणमूल कांग्रेस की शताब्दी रॉय और कांग्रेस के मिलिंद देवड़ा सहित कई अन्य उम्मीदवार भी चौथे चरण में चुनाव लड़ रहे नामी चेहरों में शामिल हैं। चुनाव आयोग ने 1.40 लाख मतदान केंद्र बनाए हैं और सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।

चौथे चरण के चुनाव के साथ ही महाराष्ट्र की सभी सीटों पर चुनाव संपन्न हो जाएगा। राज्य में विपक्षी कांग्रेस को उत्तरी महाराष्ट्र और मुंबई में अपना खोया जनसमर्थन फिर से हासिल करने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। कांग्रेस की सहयोगी एनसीपी को भी ठाणे जिले और पश्चिमी महाराष्ट्र में फिर से वापसी का इंतजार है। चौथे चरण में महाराष्ट्र की जिन 17 सीटों पर मतदान होना है, वे सभी सीटें 2014 में बीजेपी ने जीती थी। इस मौके पर गूगल ने भी डूडल बनाकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया है। गूगल ने हर फेज पर डूडल बनाया है। इस डूडल के साथ गूगल ने मतदाताओं से जुड़ी हुई कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां भी दी हैं।

गूगल ने बताया कैसे करें वोट

आप अपना वोट तभी दे सकते हैं जब आपका नाम वोटर लिस्ट में हो। मतदाता मतदान बूथों, चुनाव वाले उम्मीदवारों, पहचान पत्रों और ईवीएम पर भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

डूडल में मतदान बूथ पर मतदान प्रक्रिया भी बताई गई है

पहले मतदान अधिकारी मतदाता सूची में आपका नाम देखेंगे और आपकी आईडी प्रूफ चेक करेंगे। फिर मतदान अधिकारी आपकी उंगली पर स्याही लगाएंगे, आपको एक पर्ची देंगे और एक रजिस्टर पर आपका हस्ताक्षर लेंगे (फॉर्म 17A)

अन्य मतदान अधिकारी को आपको पर्ची जमा करनी होगी और अपनी स्याही लगी हुई उंगली दिखानी होगी और फिर मतदान केंद्र तक जाना होगा। फिर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) पर अपनी पसंद के उम्मीदवार के चिह्न के सामने बैलेट बटन दबाकर अपना वोट देंगे।

VVPAT मशीन की पारदर्शी विंडो में दिखाई देने वाली पर्ची की जांच करें। सीलबंद VVPAT बॉक्स में गिरने से पहले कैंडिडेट का सीरियल नंबर, नाम और सिंबल के साथ पर्ची 7 सेकंड के लिए दिखाई देगी।

यदि आप किसी भी उम्मीदवार को पसंद नहीं करते हैं, तो आप NOTA, उपरोक्त में से कोई भी नहीं दबा सकते हैं, यह ईवीएम पर अंतिम बटन है।

पोलिंग बूथ के अंदर मोबाइल फोन, कैमरा या कोई अन्य गैजेट ले जाने की अनुमति नहीं है।