सिलीगुड़ी रैली में ममता बनर्जी पर जमकर बरसे पीएम मोदी कहा - गरीबों का भला नहीं होने देना चाहती दीदी

पीएम मोदी पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में चुनावी रैली करने पहुंचे, जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा। यहां उन्होंने कहा कहा, 'गरीबों का भला नहीं होने देना चाहती हैं दीदी, अगर गरीबी खत्म हो जाएगी तो उनकी राजनीति खत्म हो जाएगी। कम्युनिस्टों का भी यही हाल है। टीएमसी, कांग्रेस और लेफ्ट एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं।' पीएम मोदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में दीदी की नैया डूब चुकी है। तृणमूल कांग्रेस पर प्रहार करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उनके नेता घोटाला करके भाग गए हैं। ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल को तबाह करके रख दिया है।

इसके साथ ही उन्होंने कहा विपक्षी दलों को आतंकियों की पैरोकार बताते हुए कहा, 'बालाकोट में बदला लेकर जब हमारे जवान वापस आए तो रोना किसी को था और रो कोई और रहा था। दर्द इस्लामाबाद और रावलपिंडी में होना चाहिए था, लेकिन दर्द यहां कोलकाता में बैठी दीदी को हो रहा था।'

सिलीगुड़ी में जनसभा को सम्बोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'काफी अड़चनों के बाद भी आपका ये चौकीदार पश्चिम बंगाल के विकास के लिए लगातार कार्य कर रहा है। आपका ये चायवाला, यहां के चाय बागानों में काम करने वालों के लिए भी पूरी तरह समर्पित है।'

उधर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज कूच बिहार जिले दिनहट्टा में जनसभा करेंगी। ममता बनर्जी इससे पहले चार अप्रैल को चुनावी अभियान का आगाज़ करने वाली थी, हालांकि उन्होंने अपना कार्यक्रम एक दिन पहले खिसका दिया। माना जा रहा है कि पीएम मोदी की चुनावी रैली को देखते हुए ही उन्होंने यह फैसला किया है।