PM नरेंद्र मोदी ने इंटरव्यू में अक्षय के सामने ट्विंकल खन्ना के बारे में कही ये बात तो एक्ट्रेस से यूं मिला जवाब

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi Interview) का इंटरव्यू किया है और इस इंटरव्यू की काफी चर्चा भी है। अक्षय कुमार को दिए इंटरव्यू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) का जिक्र कर चुटकी ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ बातचीत के दौरान ट्विंकल को लेकर कहा, 'मैं सोशल मीडिया जरूर देखता हूं इससे मुझे बाहर क्या चल रहा है इसकी जानकारी मिलती है। मैं आपका भी और टविंकल खन्ना जी (Twinkle Khanna) का भी ट्विटर देखता हूं और जिस तरह वो मुझ पर गुस्सा निकालती हैं तो मैं समझता हूं की इससे आपके परिवार में बहुत शांति रहती होगी। चलो अच्छा है इससे आपके घर में तनाव नहीं होता होगा। सारा गुस्सा ट्विटर पर मुझ पर ही निकाल देती हैं तो घर में काफी शांति रहती होगी।' पीएम के इस अंदाज पर अक्षय सिर्फ मुस्कुराते रहे।

इस तरह पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने ट्विंकल खन्ना पर मजेदार बात कही तो उधर ट्विंकल खन्ना ने तुरंत सोशल मीडिया पर अपना रिएक्शन भी दे दिया। ट्विंकल खन्ना बीजेपी के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखाः 'मैं इसे पूरी तरह से सकारात्मक तौर पर देख रही हूं। न सिर्फ प्रधानमंत्री को मेरे अस्तित्व का एहसास है बल्कि वे मेरे काम को पढ़ते भी हैं।' सोशल मीडिया पर अकसर देखा गया है कि ट्विंकल खन्ना काफी मुखर रहती हैं और सामाजिक सराकोरों पर अपनी राय बहुत ही बेबाकी के साथ भी रखती हैं। इस बात को इससे भी समझा जा सकता है कि पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के इंटरव्यू में अपना जिक्र आते ही उन्होंने तुरंत उस पर रिएक्शन दे डाला।

पीएम ने ऐक्टर अक्षय कुमार को दिए इंटरव्यू में अपनी जिंदगी से जुड़े कई पहलू शेयर किए। प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया को मौजूदा दौर का महत्वपूर्ण पहलू बताया। मैं सोशल मिडिया जरूर देखता हूं इससे मुझे बाहर क्या चल रहा है इसकी जानकारी मिलती है। पीएम ने कहा कि सोशल मीडिया पर कोई भले ही मेरे विरोध में क्यों न हो, लेकिन उनकी क्रिएटिविटी को देखना भी दिलचस्प अनुभव रहता है। प्रधानमंत्री मोदी ने फिल्में देखने के सवाल पर कहा कि पीएण बनने के बाद उन्होंने कोई फिल्म नहीं देखी। अक्षय की फिल्म टॉइलट एक प्रेम कथा के बारे में उन्होंने कहा कि मैंने कई लोगों से इस फिल्म का जिक्र किया और कहा कि सोशल मुद्दे से जुड़ी फिल्मों को भी मनोरंजक अंदाज में पेश किया जा सकता है।

इंटरव्यू को लेकर बॉलीवुड एक्टर कमाल आर खान का रिएक्शन

वैसे भी इंटरव्यू अक्षय कुमार ने किया है। हालांकि इस इंटरव्यू को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के रिएक्शन आ रहे हैं। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के इस इंटरव्यू को लेकर बॉलीवुड एक्टर कमाल आर खान (Kamaal R Khan) ने रिएक्शन दे दिया है और इस इंटरव्यू को काफी खराब बताया है और कहा है कि कमाल आर खान (Kamaal R Khan) ने मोदीजी से यह पूछा ही नहीं कि कौन-सा देश अच्छा है? अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के साथ इस इंटरव्यू के बारे में कमाल आर खान (Kamaal R Khan) ने ट्विटर पर कमेंट किया हैः 'अक्षय कुमार का इंटरव्यू बहुत ही खराब था क्योंकि उन्होंने मोदीजी से नहीं पूछा कि कौन-सा देश बेहतर है? मोदी का भारत या अक्षय कुमार का कनाडा? तो मैं इसे एक स्टार देता हूं, ये इंटरव्यू समय की बर्बादी है!' इस तरह कमाल आर खान (Kamaal R Khan) ने एक बार फिर अक्षय कुमार की राष्ट्रीयता को लेकर सवाल उठाया है।