मोदी पर राजभर का हमला, कितने भी अब आंसू बहा लीजिए झांसे में नहीं आयेगा पिछड़ा वर्ग

बीजेपी की साझेदार सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्वीट कर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री अति पिछड़ा वर्ग के सहारे चुनावी वैतरणी पार करना चाहते हैं, लेकिन उन्हें यह समझना चाहिए कि अति पिछड़ा वर्ग अब जागरूक हो गया है और धोखा खाने के लिये तैयार नहीं है। उन्होंने कहा है कि पिछड़े वर्ग ने जब साथ छोड़ दिया तो प्रधानमंत्री मोदी स्वयं को अति पिछड़ा वर्ग का बताने लगे हैं। राजभर ने कहा 'कितने भी अब आंसू बहा लीजिए, अति पिछड़ा वर्ग आपको वोट देने वाला नहीं है।'

उन्होंने कहा कि उन्होंने अति पिछड़ा वर्ग के उत्थान के लिये सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट लागू करने की कोशिश की, लेकिन प्रदेश की बीजेपी सरकार ने कुछ नहीं किया।

ओमप्रकाश राजभर ने इससे पहले कहा था कि बीजेपी पर गुजराती लोगों ने कब्जा कर लिया है। उन्होंने पार्टी को खुद को मंत्रीपद से बर्खास्त करने की चुनौती दी। साथ ही, उन्होंने यह दावा भी किया कि वह पूर्वी उत्तर प्रदेश से भगवा पार्टी का सफाया कर देंगे।

प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर जाति-धर्म की राजनीति का आरोप लगाया। इस दौरान पीएम ने मायावती के उस बयान पर भी पलटवार किया जिसमें उन्होंने कहा था कि मोदी अपने स्वार्थ के लिए खुद को पिछड़ी जाति का बता रहे हैं। पीएम ने कहा, 'मेरी जाति तो इतनी छोटी है कि गांव में एक-आधा घर भी नहीं होता है। मैं तो पिछड़ा नहीं अति पिछड़ा में पैदा हुआ हूं। आप मेरे मुंह से बुलवा रही हैं इसलिए बोल रहा हूं, जब मेरा देश पिछड़ा है तो अगड़ा क्या होता है। मुझे तो पूरे देश को अगड़ा बनाना है।'