देश को अमीरों की चौकीदारी करने वाला नहीं, राहुल जैसे पीएम की जरूरत: तेजस्वी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा खुद को ‘चौकीदार’ बताए जाने पर कटाक्ष करते हुए राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने यहां शुक्रवार को कहा कि हमें राहुल गांधी जैसी पीएम चाहिए जो गरीबों की बात करता हो, हमे अमीरों की चौकीदारी करने वाले प्रधानमंत्री की जरूरत नहीं है। हमे ऐसा प्रधानमंत्री चाहिए, जो शोषितों और गरीबों की बात करे। तेजस्वी ने कहा कि अगर पीएम मोदी चौकीदार हैं तो बिहार की जनता थानेदार है और ये थानेदार आपको छोड़ेंगे नहीं। प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए तेजस्वी ने कहा 'वह झूठ बोलने की फैक्ट्री हैं और मैन्युफैक्चरर, होलसेलर और रिटेलर भी खुद हैं। अगर मोदीजी चौकीदार हैं, तो बिहार की जनता ‘थानेदार’ है और ये थानेदार आपको छोड़ेगे नहीं। तेजस्वी ने 2014 के ‘हर-हर मोदी और घर-घर मोदी’ के नारे को याद कराते हुए कहा, 'हम लोग उस वक्त भी कहते थे कि ‘ये बड़बड़ मोदी और गड़बड़ मोदी’ हैं, और आज यह बात सही साबित हुई।' प्रधानमंत्री के साथ-साथं तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी शराबबंदी को लेकर निशाना साधा। उन्होंने नीतीश कुमार को ‘पलटू चाचा’ बताते हुए कहा, ‘पलटू चाचा के बारे में क्या बोला जाए। ऐसा कोई सगा नहीं, जिसे चाचा ने ठगा नहीं। बचपन में मूवी देखी थी ‘चाची 420’ और अब देख रहे हैं ‘चाचा 420’। शराबबंदी पर सवाल उठाते हुए तेजस्वी ने कहा कानून सिर्फ कागजों पर है, और शराब की आज ‘होम डिलिवरी’ हो रही है।

जस्वी यादव के भाषण के बाद मंच पर संबोधित करने पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बिहार के समस्तीपुर में नरेंद्र मोदी पर वादों को पूरा नहीं करने का आरोप लगाया। साथ ही यह दावा किया कि उनकी सरकार बनते ही सभी वादे पूरे कर दिए जाएंगे। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का जिक्र करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी ने दो टूक कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार जिस तरीके से बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव और उनके परिवार का अपमान कर रही है, उन्हें चोट पहुंचा रही है, उसे बिहार की जनता कभी भूलेगी नहीं। राहुल ने कहा कि 2019 में बिहार की जनता इसका जवाब देगी और बखूबी देगी। राहुल ने कहा, पीएम मोदी ने 15 लाख का वादा किया था, लेकिन एक रुपये नहीं मिले। उन्होंने 2 करोड़ रोजगार का वादा किया लेकिन आज देश में बेरोजगारी सबसे अधिक है। पर, आप विश्वास कीजिए, जैसे ही हमारी सरकार बनेगी हम अपने न्याय योजना से जादू कर देंगे। हर गरीब परिवार के खाते में हर महीने सीधे 6 हजार रुपये हम भेजेंगे। साल के 72 हजार रुपये आपके खाते में हम जरूर डाल देंगे।