23 मई के बाद आएगा भूचाल, डायनासोर की तरह गायब हो जाएगी बीजेपी-जेडीयू : तेजस्वी यादव

बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री और आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) पर हमला बोलते हुए कहा कि 23 मई के बाद भूचाल आएगा और दोनों पार्टियां डायनासोर की तरह गायब हों जाएंगी। उन्होंने कहा पीएम मोदी हमारे गठबंधन को महामिलावटी बताते हैं। पीएम मोदी लिखकर दें कि वो चुनाव बाद किसी भी नॉन एनडीए पार्टी का सहारा नहीं लेंगे। दरहसल, बीजेपी के बड़े नेता कह रहे हैं कि बिना सहयोग के सरकार ही नहीं बना सकते हैं।

बता दें कि तेजस्वी यादव अपनी पार्टी और गठबंधन के उम्मीदवार की जीत के लिए ताबड़तोड़ रैली कर रहे हैं। उनकी पार्टी बिहार में 19 सीटों पर चुनाव लड़ रही है जबकि अन्य 21 सीटों पर गठबंधन ने अपना उम्मीदवार उतारा है।

राज्य में पांच चरणों में 24 सीटों पर वोट डाले जा चुके हैं। बाकी के बचे 16 सीटों पर 12 मई और 19 मई को वोट डाले जाएंगे। वोटों की गिनती 23 मई को होगी। इस चुनाव में महागठबंधन (आरजेडी, कांग्रेस, हम, आरएलएसपी, वीआईपी) का मुकाबला एनडीए (जेडीयू, बीजेपी और एलजेपी) से है।