28 मार्च को कांग्रेस में शामिल होंगे शत्रुघ्न सिन्हा

बीजेपी (BJP) के बागी नेता और अक्सर पीएम मोदी पर हमलावर रहने वालें शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) 28 मार्च को कांग्रेस में शामिल होंगे। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) में बीजेपी की तरफ से नजरअंदाज होने के बाद शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha News) के कांग्रेस (Congress) की तरफ से अपने पटना साहिब सीट से चुनाव लड़ेंगे। बीजेपी ने शत्रुघ्न सिन्हा की जगह केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद को पटना साहिब सीट से मैदान में उतार है।

सोशल मीडिया पर लगातार पीएम मोदी के विरोध में और कांग्रेस के पक्ष में लिखने वाले शत्रुघ्न सिन्हा ने इससे पहले राहुल गांधी की जमकर तारीफ की और उन्हें 'मास्टर ऑफ सिचुएशन' बताया है। शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट कर राहुल गांधी की न्यूजनतम आय योजना (MIGA) की तारीफ करते हुए कहा कि यह 'मास्टर ऑफ सिचुएशन' राहुल गांधी का मास्टरस्ट्रोक है। उन्होंने आगे लिखा, इस योजना ने हमारे कुछ अहम लोगों को परेशान कर दिया है और उन्होंने तुरंत एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस घोषणा को छल कपट करार दे दिया।'

PM मोदी पर शत्रुघ्न सिन्हा का तंज


हाल ही में पीएम मोदी (PM Modi) के महागठबंधन को 'महामिलावट' कहने पर तंज कसते हुए शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) ने ट्वीट कर कहा, "सरजी, आपके अनुसार 20 से ज्यादा पार्टियां 'महामिलावट' हैं, लेकिन आपको 40 से ज्यादा दल सपोर्ट कर रहे हैं। आप इसे क्या कहेंगे? 'महागिरावट'। शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) ने आगे लिखा, यही समय है जब आप अपने सभी या कुछ वादों को पूरा कर वादों और प्रदर्शन के बीच की खाई पाटें।" पीएम मोदी से सवाल पूछते हुए सिन्हा ने लिखा, '100 स्मार्ट शहरों का क्या हुआ? क्या किसी एक का नाम बता सकते हैं?। अगर ताली कप्तान को मिलती है तो गाली भी कप्तान की है'। आपको बता दे पिछले हफ्ते भी शत्रुघ्न सिन्हा ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए उनसे कम से कम एक प्रेस कांफ्रेंस कर सवालों का सामना करने की अपील की थी। शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट कर कहा था, सर, चुनाव की तिथि घोषित हो गई है, अब तो कम से कम एक ऐसी स्वतंत्र और निष्पक्ष प्रेस कांफ्रेंस कर दीजिए, जिसका सेशन बनावटी न हो। साथ ही यह प्रेस कांफ्रेंस राग दरबारी और सरकारी मानसिकता वाला मीडिया न करे। नहीं तो आप लोकतांत्रिक दुनिया के इतिहास में एक ऐसे प्रधानमंत्री के रूप में नीचे गिर जाएंगे, जिनके कार्यकाल में एक भी प्रश्नोत्तर सत्र नहीं हुआ।

बिहार में लोकसभा का चुनाव सात चरणों में होने वाला है। पहले चरण में मतदान 11 अप्रैल को और सातवें और आखिरी चरण में 19 मई को होगा। मतों की गिनती 23 मई को होगी। इस दिन यह तय हो जाएगा कि दिल्ली में सत्ता किसे मिलती है।