खजांची के बहाने अखिलेश ने PM मोदी पर साधा निशाना, कहा - पहचाना इस बच्चे को...

नोटबंदी के दौरान लाइन में जन्मे बच्चे (खजांची) के बहाने अखिलेश यादव ने पीएम मोदी पर निशाना साधा। अखिलेश यादव ने खजांची की एक तस्वीर ट्वीट की, जिसमें डिंपल यादव बच्चे को गोद में लिए हुए हैं।अखिलेश ने ट्वीट कर कहा-‘विकास' पूछ रहा है: प्रधान जी इस बच्चे को पहचाना क्या? ये वही खजांची है, जो नोटबंदी की लाइन में पैदा हुआ था। अब ये भी ज़िद कर रहा है कि हम भी भाजपा के ख़िलाफ़ वोट डालेंगे तो हमने कहा बेटा अभी तुम बहुत छोटे हो और वैसे भी जो तुम्हारे साथ बुरा करे उसके साथ बुरा करना अच्छी बात नहीं।

ईवीएम पर बोले अखिलेश

मंगलवार को ईवीएम को लेकर अखिलेश यादव ने कहा या तो ईवीएम ख़राब है या फिर भाजपा के पक्ष में वोट डाल रही हैं।अखिलेश ने चुनाव आयोग को टैग करते हुए ट्वीट किया, ''पूरे भारत में ईवीएम :इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन: या तो खराब हैं या फिर भाजपा के लिए वोट कर रही हैं।'' उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी कहते हैं कि निर्वाचन अधिकारी ईवीएम परिचालन की दृष्टि से प्रशिक्षित नहीं हैं। साढे़ तीन सौ से अधिक ईवीएम बदली जा रही हैं। सपा प्रमुख ने कहा कि यह चुनावी प्रक्रिया के लिहाज से आपराधिक लापरवाही है, वह चुनावी प्रक्रिया, जिस पर 50 हजार करोड़ रूपये खर्च हो रहे हैं।