अहंकारी दीदी ने तूफान को भी राजनीति से जोड़ा, मेरा फोन नहीं उठाया, मैं इंतजार करता रहा PM मोदी

आज पश्चिम बंगाल के तामलुक में एक रैली के दौरान राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैंने फोनी तूफान के बाद राज्य की स्थिति जानने के लिए ममता दीदी को कई बार फोन किया, लेकिन उन्होंने एक बार भी मेरा फोन नहीं उठाया। पीएम मोदी ने कहा कि ममता बनर्जी ने तूफान को भी राजनीति से जोड़ा है। वह अहंकारी हो गई हैं। पीएम मोदी ने आगे कहा, ''दीदी की इस राजनीति के बीच मैं पश्चिम बंगाल के लोगों को फिर भरोसा देता हूं कि केंद्र सरकार पूरी शक्ति से पश्चिम बंगाल की जनता के साथ खड़ी है और राहत के काम में राज्य सरकार का हर तरह से सहयोग कर रही है।'' बता दे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चक्रवाती तूफान फानी से प्रभावित ओडिशा के लिए 1000 करोड़ राहत पैकेज का ऐलान किया है। सोमवार को भुवनेश्वर में फानी प्रभावित इलाकों का हेलीकॉप्टर से जायज़ा लेने के बाद मोदी ने ये ऐलान किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हम ओडिशा की हरसंभव मदद करेंगे। इससे पहले केंद्र सरकार ने तूफान आने से पहले ओडिशा को 381 करोड़ रुपये का राहत पैकेज दिया था।

रैली में पीएम मोदी ने कहा, ''पश्चिम बंगाल की स्पीड ब्रेकर दीदी ने इस चक्रवात में भी राजनीति करने की भरपूर कोशिश की है। चक्रवात के समय मैंने ममता दीदी से फोन पर बात करने की कोशिश की थी, लेकिन दीदी का अहंकार इतना ज्यादा है कि उन्होंने बात नहीं की।'' उन्होंने कहा, 'मैं इंतजार करता रहा कि शायद दीदी वापस फोन करे, लेकिन उन्होंने फोन नहीं किया। मैं पश्चिम बंगाल के लोगों की चिंता में था इसलिए मैंने दोबारा फोन किया, लेकिन दीदी ने दूसरी बार भी बात नहीं की।''

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, ''देश में जो मोदी-मोदी का नारा लग रहा हैं वो देश की जनता का मोदी जी को आशीर्वाद है। 70 साल से जनता ऐसे नेता की राह देख रही थी, जो अपने और अपने परिवार के नहीं, देश के लिए अपना जीवन लगा दे। जनता को मोदी जी के रूप में वो नेता मिला है।''