हमने वन रैंक वन पेंशन लागू किया है तो सेना का गौरव गान क्यों ना करे : PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बेंगलुरु की एक रैली में एक बार फिर सेना को लेकर कहा कि अगर हमने वन रैंक वन पेंशन लागू किया है तो सेना का गौरव गान क्यों नहीं करना चाहिए। पीएम मोदी ने रैली में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘’ये कांग्रेस आजकल कह रही है कि मोदी सेना का नाम नहीं लेगा। अगर सेना को वन रैंक वन पेंशन दिया है तो इस सेना का गौरव गान मोदी को करना चाहिए या नहीं करना चाहिए। अगर नेशनल वॉर मेमोरियल बनाया है तो मोदी को इसका गुणगान करना चाहिए या नहीं करना चाहिए।’’ रैली में पीएम मोदी ने कहा कि दशकों तक हमारे फौजी साथी वन रैंक वन पेंशन की मांग कर रहे थे। ये हमारी ही सरकार है, जिसने वन रैंक वन पेंशन को लागू किया है।

पीएम मोदी ने रैली के दौरान कांग्रेस के घोषणापत्र को भारत विरोधी और भारत के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाला बताया। उन्होने कहा जिस पार्टी ने देश में 50 सालों तक शासन किया हो, वह जम्मू-कश्मीर से सैनिकों को वापस बुलाने का अपने घोषणा-पत्र में वादा कर पाकिस्तान के पक्ष में बात कर रही है। उन्होंने कहा, "कांग्रेस अफ्सपा को कमजोर कर हमारे सैनिकों को फांसी के फंदे पर चढ़ाना चाहती है और जम्मू एवं कश्मीर से सैनिकों को वापस बुलाकर देश की सीमा को कमजोर करना चाहती है।" उन्होंने कहा "यदि कांग्रेस सत्ता में आई तो उसने कश्मीर में सशस्त्र बल (विशेष शक्तियां) अधिनियम (अफ्सपा) में बदलाव करने का वादा किया है, जिससे आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई कमजोर होगी।"

मोदी ने कहा, "जिस आग को पंडित नेहरू ने कश्मीर में लगाई थी, और जिसकी देश अभी भी भारी कीमत चुका रहा है, कांग्रेस उसे जिंदा रखना चाहती है। यह उस समय चुप रहती है, जब उसकी गठबंधन सहयोगी नेशनल कांफ्रेंस कहती है कि कश्मीर के लिए एक अलग प्रधानमंत्री होना चाहिए। भारत में दो प्रधानमंत्री कैसे हो सकते हैं?" मतदाताओं, खासतौर से पहली बार के मतदाओं और युवाओं से इस चुनाव में कांग्रेस को खारिज करने का आह्वान करते हुए मोदी ने बीजेपी के कमल चुनाव चिन्ह को एक बार फिर वोट देकर एक मजबूत सरकार बनाने का आग्रह किया।