‘परमाणु बम’ वाले बयान पर कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने मोदी की तुलना उ. कोरिया के तानाशाह किम से की

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विदेश मंत्री आनंद शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग से की है। आनंद शर्मा ने कहा 'कुछ दिनों पहले मोदी जी ने परमाणु बम को लेकर एक बयान दिया था। पूरी दुनिया में इसकी आलोचना हुई है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी दबाव है। ऐसा रवैया दो ही लोग कर सकते हैं। एक तो उत्तर कोरिया के राष्ट्रपति किम जोंग उन, जो यह दावा करते हैं कि हम मिसाईल दागकर दुश्मन को नेस्तनाबूद कर देंगे और वहीं दूसरी ओर हमारे प्रधानमंत्री का रवैया भी किम जोंग के आक्रमक रवैया जैसा ही है।' दरहसल, कुछ दिन पहले पीएम मोदी ने पड़ोसी देश पाकिस्तान को चुनौती देते हुए कहा था कि हमने परमाणु बम दीवाली के लिए नहीं रखे हैं। आनंद शर्मा ने कहा 'देश में एक घमंडी सरकार है, जो टीवी में मैनेज इंटरव्यू देती है। अक्षय कुमार अच्छे अभिनेता हैं। देश को यह नहीं जानना है कि आपको किसने चप्पल दी, आपको किसने पानी पिलाया। देश आप से 5 साल के कामों का जवाब मांग रहा है।'

आनंद शर्मा ने कहा देश में तीसरे चरण का चुनाव पूरा हो चुका है। तकरीबन 300 सीटों पर चुनाव हो चुका है। इस बार नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे। नोटबंदी को एक बड़ा स्कैम बताते हुए आनंद शर्मा ने कहा कि अगर हमारी सरकार बनी तो इसकी जांच होगी। नोटबंदी के दौरान बीजेपी के नेताओं ने बहुत धन कमाया है। बीजेपी का एक भी नेता लाईन में लगा हुआ नहीं दिखा। आम जनता तो बैंकों में लाइन में खड़ी रही। कई लोग तो मर भी गए।