हिमाचल प्रदेश के मंडी में PM नरेंद्र मोदी, कहा - चाहे देश की सुरक्षा हो या फिर हमारे जवानों का सम्मान, चौकन्ना है आपका चौकीदार

लोकसभा चुनाव के छठवें चरण का प्रचार थमने के बाद अब 12 मई को वोटिंग होनी है और इसके बाद 19 मई को आखिरी चरण का मतदान होगा। इस बीच हिमाचल प्रदेश के मंडी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा 'आपको पता होना चाहिए कि कांग्रेस पार्टी और ये 'महामिलावटी' लोगों को किस तरह की राजनीति में लिप्त हैं। उनका कहना है कि अलगाववादियों के साथ बातचीत होनी चाहिए, राजद्रोह कानून को खत्म किया जाना चाहिए, सैनिकों को विशेष अधिकार नहीं दिया जाना चाहिए।' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ' सेना में जाने वालों का ऐसा अपमान करने वालों को कांग्रेस सम्मान देती है, उन्हें मुख्यमंत्री बनाती है। यही कांग्रेस और उसके महामिलावटी साथी हैं, जो देश के सेना अध्यक्ष को गली का गुंडा कहते हैं, वायुसेना के अध्यक्ष को झूठा कहते हैं।'

पीएम ने कहा, 'सेना के वीर जवानों के अपमान की आदत कांग्रेस को हमेशा से रही है। लेकिन चाहे देश की सुरक्षा हो या फिर हमारे जवानों का सम्मान, आपका ये चौकीदार चौकन्ना है।'

कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा के बयान का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा आज वे लोग कानून के घेरे में हैं और अगले पांच साल में जेल के अंदर होंगे। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस अपने पापों के लिए कहती है जो 'हुआ तो हुआ'। लोगों के जीवन के प्रति कांग्रेस कितनी असंवेदनशील है इसका अंदाजा इसी बात से लगता है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, 'मैं उनको याद दिलाने आया हूं कि कांग्रेस के नामदारों के कारण जो पाप 1984 में हुआ, उसका न्याय देने का काम हमारी सरकार कर रही है। पहली बार सिख दंगों में न्याय हुआ है, दोषियों को उम्रकैद और फांसी की सजा हो रही है।'

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने कर्नाटक में ऐसे व्यक्ति को मुख्यमंत्री बनाया जो कहते हैं कि सेना में वो जाते हैं जिनका पेट नहीं भरता है। पीएम ने कहा कि यह वीर जवानों का अपमान है।